IND vs ENG Hockey Match: हॉकी वर्ल्ड कप 2023 (Hockey WC 2023) में आज (15 जनवरी) भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड (IND vs ENG) से होगा. दोनों टीमें राउरकेला के बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में शाम 7 बजे भिड़ेंगी. दोनों टीमों ने अपना-अपना पहला मुकाबला एकतरफा अंदाज में जीता था, ऐसे में इस मुकाबले में जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी.


भारतीय टीम ने अपने ओपनिंग मैच में स्पेन को 2-0 से शिकस्त दी थी. वहीं, इंग्लैंड ने वेल्स को 5-0 से हराया था. दोनों ही टीमें अच्छी लय में नजर आ रही है. इनके पिछले मुकाबले भी बेहद टक्कर के रहे हैं. पिछले साल भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मुकाबले खेले गए. इनमें दो ड्रॉ रहे और एक मुकाबला भारत ने जीता.


दोनों टीमों की पिछली भिड़ंत कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में हुई थी. यह मैच बेहद रोमांचक रहा था. भारतीय टीम ने यहां 3-0 की लीड बना ली थी, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया एक खिलाड़ी बाहर हुआ और इंग्लैंड ने जोरदार वापसी करते हुए मैच को 4-4 से बराबरी पर रोक दिया. दोनों टीमें अपनी पिछली भिड़ंत से बहुत कुछ सबक लेकर इस बार मैदान में उतरेंगी.


मैच विजेता का सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंचना लगभग तय
इस वर्ल्ड कप में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. चार पूल बनाए गए हैं और हर पूल में चार-चार टीमें हैं. हर पूल में टॉप पर रहने वाली टीम को सीधे क्वार्टरफाइनल में जगह मिलेगी, जबकि पूल में दूसरे और तीसरे नंबर की टीमें क्रॉस ओवर मुकाबले के जरिए अंतिम-आठ में जगह बना सकेंगी. ऐसे में इंग्लैंड और भारत के बीच आज पूल में टॉप पर रहने के लिए भिड़ंत होगी. आज के मुकाबले के विजेता को सीधे क्वार्टरफाइनल में एंट्री मिलने के मौके ज्यादा रहेंगे.


भारत-इंग्लैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 21 मैच खेले गए हैं. इनमें भारतीय टीम ने 10 मैच जीते हैं, जबकि 7 मुकाबले इंग्लैंड के हिस्से आए हैं. दोनों टीमों के बीच 4 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं.


कहां देखें लाइव मैच?
इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट, स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 2, स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 2 एचडी पर किया जाएगा. डिजनी+हॉटस्टार एप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी.


यह भी पढ़ें...


Murali Vijay: '30 पार होते ही हमें 80 साल का बुजुर्ग समझ लिया जाता है' मुरली विजय ने BCCI पर निकाली भड़ास