Hockey World Cup 2023 Live Update: आज हॉकी वर्ल्ड कप में दो एशियाई दिग्गज टीमें आमने-सामने थी. दरअसल, साउथ कोरिया के सामने जापान की चुनौती थी. इस मैच में साउथ कोरिया ने जापान को 2-1 से हरा दिया. हालांकि, जापानी टीम ने शानदार खेला का नजारा पेश किया, टीम को शुरूआती बढ़त भी मिली, लेकिन जापानी टीम बढ़त को कायम रखने में नाकाम रही. इससे पहले जर्मनी ने जापान को 3-0 से हराया था. वहीं, अब जर्मनी का सामना बेल्जियम से होगा.


मलेशिया और नीदरलैंड्स की टीम जीती


सोमवार को हॉकी वर्ल्ड कप 2023 के 4 मुकाबले खेले गए. पहले मैच में मलेशिया ने चिली को 3-2 से हराया. यह ग्रुप-सी का मुकाबला था. वहीं, दूसरे मैच में नीदरलैंड्स ने न्यूजीलैंड को 4-0 से हराया. नीदरलैंड्स और न्यूजीलैंड के बीच यह मैच पूल सी का था. इसके बाद तीसरे मैच में फ्रांस ने साउथ अफ्रीका को 2-1 से हराया. वहीं, आज के आखिरी मैच में अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने थी. अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया का मैच 3-3 की बराबरी पर छूटा. इससे पहले रविवार को भारत और इंग्लैंड का मैच ड्रॉ पर छूटा था.


पूल-ए


1- ऑस्ट्रेलिया- 1 जीत- 1 ड्रॉ, कुल प्वॉइंट्स- 4
2- अर्जेंटीना- 1 जीत- 1 ड्रॉ, कुल प्वॉइंट्स- 4
3- फ्रांस- 1 जीत, 1 हार- 2 प्वॉइंट्स
4- साउथ अफ्रीका- 2 हार- कुल प्वॉइंट्स- 0


पूल-बी


1- बेल्जियम- 1 जीत, कुल प्वॉइंट्स-3
2- जर्मनी- 1 जीत, कुल प्वॉइंट्स- 3
3- जापान- 1 हार, कुल प्वॉइंट्स- 0
4- साउथ कोरिया- 1 हार, कुल प्वॉइंट्स- 0


पूल-सी


1- नीदरलैंड्स- 2 जीत- कुल प्वॉइंट्स- 6
2- न्यूजीलैंड- 1 जीत, 1 हार, कुल प्वॉइंट्स- 3
3- मलेशिया- 1 जीत, 1 हार, कुल प्वॉइंट्स- 3
4- चिली- 2 हार, कुल प्वॉइंट्स- 0


पूल-डी


1- इंग्लैंड- 1 जीत, 1 ड्रॉ, कुल प्वॉइंट्स- 4
2- भारत- 1 जीत, 1 ड्रॉ, कुल प्वॉइंट्स- 4
3- स्पेन- 1 जीत, 1 हार- कुल प्वॉइंट्स- 3
4- वेल्स- 2 हार, कुल प्वॉइंट्स- कुल प्वॉइंट्स


ये भी पढ़ें-


स्टीव स्मिथ ने भारत के लिए बजाई खतरे की घंटी, 56 गेंद में जड़ा धमाकेदार शतक


IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल से शुरू होगी वनडे की जंग, मैच से पहले जानिए क्या हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI