Hockey World Cup 2023 New Zealand vs Chile: न्यूजीलैंड ने हॉकी विश्वकप 2023 के पूल सी के मुकाबले में चिली को 3-1 से हरा दिया. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के लिए सैम हीहा ने दो गोल किए. न्यूजीलैंड ने मुकाबले के पहले क्वार्टर से ही दबाव बना लिया था. टीम ने पहले क्वार्टर में दो गोल कर दिए थे. इसके बाद दूसरे क्वार्टर में भी एक गोल कर दिया था. इस दौरान चिली के खिलाड़ी गोल के लिए लगातार संघर्ष कर रहे थे. हालांकि में वे एक मात्र गोल आखिरी क्वार्टर में ही कर पाए.


चिली और न्यूजीलैंड के बीच राउरकेला में खेले गए इस मुकाबले की शुरुआत रोमांचक रही. न्यूजीलैंड के लिए पहला गोल सैम लाने ने 9वें मिनट में किया. यह फील्ड गोल था और इससे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी और आक्रामक हो गए. इसकी ठीक दो मिनट बाद सैम हीहा ने गोल कर दिया. उन्होंने 11वें मिनट में गोलकर टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी. इस दौरान चिली के खिलाड़ी लगातार गोल के लिए संघर्ष कर रहे थे. लेकिन वे सफल नहीं हुए. 


न्यूजीलैंड ने दूसरे क्वार्टर में भी अपना दबाव बनाए रखा. टीम ने 18वें मिनट में फिर गोल कर दिया. यह गोल भी सैम हीहा ने किया. इस तरह न्यूजीलैंड ने 3-0 की बढ़त बना ली. तीसरे क्वार्टर में एक भी गोल नहीं हुआ. लेकिन चौथे क्वार्टर में चिली ने मैच में वापसी करने का प्रयास किया. लेकिन यह आसान नहीं रहा. गेम खत्म होने से पहले चिली की तरफ से एक मात्र गोल इग्नासियो कॉन्ट्राडो ने किया. 


गौरतलब है कि खबर लिखने तक पूल ए की पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉप पर रही. उसने एक मैच खेला है और उसमें जीत दर्ज की. वहीं दूसरे नंबर पर अर्जेंटीना है. इन दोनों ही टीमों ने एक-एक मैच खेले हैं और जीते हैं. दोनों के पास 3-3 पॉइंट्स हैं. दक्षिण अफ्रीका और फ्रांस को हार का सामना करना पड़ा है. पूल डी में भारत और इंग्लैंड की टीमें टॉप पर हैं. दोनों के पास 3-3 पॉइंट्स हैं.


यह भी पढ़ें : Men's Hockey World Cup: 52 साल और 14 वर्ल्ड कप, जानें कब कैसा रहा भारतीय टीम का परफॉर्मेंस