Hockey WC Final Live Telecast: हॉकी वर्ल्ड कप 2023 (Hockey WC 2023) में आज (29 जनवरी) फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. यहां जर्मनी और बेल्जियम (GER vs BEL) के बीच टक्कर होगी. बेल्जियम डिफेंडिंग चैंपियन है, उसके पास लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप जीतने का मौका है. उधर, जर्मनी 17 साल बाद एक बार फिर वर्ल्ड कप टाइटल अपने नाम करने उतरेगी.


जर्मनी अब तक दो बार (2002, 2006) वर्ल्ड कप चैंपियन बनी है. वहीं, बेल्जियम के पास एक बार यह खिताब आया है. फिलहाल दोनों टीमें हॉकी रैंकिंग में टॉप-4 में शामिल हैं. ऐसे में आज का मुकाबला बेहद कांटे का हो सकता है. दोनों टीमें इस वर्ल्ड कप में एक ही पूल में थी. यहां इनके बीच मुकाबला ड्रॉ रहा था.


नंबर-1 टीम को हराकर फाइनल में पहुंची है जर्मनी
जर्मनी की टीम हॉकी रैंकिंग में नंबर-4 पर काबिज़ है. उसने सेमीफाइनल मुकाबले में नंबर-1 रैंकिंग वाली ऑस्ट्रेलिया को 4-3 से पटखनी दी थी. इस वर्ल्ड कप में जर्मनी का अब तक का सफर शानदार रहा है. पूल स्टेज में भी जर्मन टीम ने दक्षिण कोरिया और जापान को शिकस्त दी थी, वहीं बेल्जियम के साथ उसका मुकाबला ड्रॉ रहा था. अपने पूल-बी में दूसरे पायदान पर रहने के कारण जर्मनी को क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के लिए क्रॉसओवर मुकाबला खेलना पड़ा. क्रॉसओवर मुकाबले में जर्मनी ने फ्रांस को 5-1 से हराया और फिर क्वार्टरफाइनल में इंग्लैंड को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई.


इस वर्ल्ड कप में ऐसा रहा है बेल्जियम का सफर
हॉकी रैंकिंग में नंबर-2 पर काबिज़ बेल्जियम ने अपने पूल-बी में दक्षिण कोरिया और जापान को बुरी तरह हराया था. वहीं, जर्मनी के साथ उसका मुकाबला ड्रॉ रहा था. गोल डिफरेंस में जर्मनी से आगे रहने के कारण बेल्जियम को पूल में टॉप पॉजिशन मिली थी और वह सीधे क्वार्टरफाइनल में पहुंची थी. यहां बेल्जियम ने न्यूजीलैंड को 2-0 से शिकस्त देते हुए सेमीफाइनल की टिकट पक्की की थी. सेमीफाइनल मुकाबले में बेल्जियम ने नंबर-3 रैंक की टीम नीदरलैंड्स को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से हराकार फाइनल में जगह बनाई है.


कब और कहां देखें मुकाबला?
हॉकी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेला जाएगा.  शाम 7 बजे यह भिड़ंत शुरू होगी. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर होगा. लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर उपलब्ध रहेगी.


यह भी पढ़ें...


T20I में सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकने वाले गेंदबाज हैं अर्शदीप, रांची में दो गेंद में दिए 19 रन, इन शर्मनाक रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम