Vande Mataram Chants In Stadium: भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया. भारतीय टीम ने फाइनल में मलेशिया को 4-3 से हराकर खिताब अपने नाम किया. टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में खेला गया. भारत की जीत के बाद मैदान 'वंदे मातरम' से गूंज उठा. भारतीय हॉकी टीम पूरे चैंपियंस ट्रॉफी में बेहद ही शानदार लय में दिखाई दी. 


वहीं, वंदे मातरम से गूंजे हुए स्टेडियम का वीडियो हॉकी इंडिया के आधिकारिक सोशल मीडिया के ज़रिए किया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि भारत की जीत के बाद फैंस हाथ में तिरंगा लहराते हुए वंदे मातरम गाते हुए दिख रहे हैं. ये वीडियो वाकई देखने लायक है. भारतीय टीम ने चौथी बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया. 


फाइनल में इंडिया ने पलटी हारी हुई बाज़ी


भारतीय टीम पहले हाफ में 2 गोल से पीछे हो गई थी, तब मुकाबले का स्कोर 3-1 था. इसके बाद मैच के आखिरी दो क्वार्टर में भारत की ओर से तीन गोल दागे गए और मैच में 4-3 से जीत हासिल की. भारत की ओर से 9वें मिनट पर जुगराज सिंह ने पहला गोल दागा. इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत सिंह और गुरजंत सिंह ने 45वें मिनट 1-1 गोल दागा. फिर 56वें मिनट में आकाशदीप सिंह ने चौथा गोल दागा और टीम को बढ़त दिलाते हुए जीत दर्ज कराई. 


टूर्नामेंट में कोई मैच नहीं हारी भारत


बता दें कि एशियन चैंपयिंस ट्रॉफी में भारतीय हॉकी टीम ने कोई भी मुकाबला नहीं गंवाया. टीम का एक मैच ड्रॉ रहा. इंडिया ने पहला मुकाबला चाइना के खिलाफ खेला था, जिसमें भारत ने 7-2 से जीत दर्ज की थी. इसके बाद जापान के खिलाफ मैच 1-1 से ड्रॉ पर खत्म हुआ था. इसके बाद भारत ने तीसरे मैच में मलेशिया को 5-0 से, चौथे मैच में कोरिया को 3-2 से और फिर पांचवें यानी ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान को 4-0 से शिकस्त दी. 






 


ये भी पढ़ें...


IND vs WI: यशस्वी जायसवाल ने रोहित-पंत से जुड़ी खास लिस्ट में बनाई जगह, ऐसा करने वाले चौथे भारतीय