FIFA WC 2022 David Beckham: कतर में इन दिनों फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) खेला जा रहा है. इस वर्ल्ड कप में कई स्टार खिलाड़ी देखने को मिल रहे हैं. मैदान के अलावा दर्शकों में भी कई स्टार खिलाड़ी देखने को मिल रहे हैं, जो स्टैंड से विश्व कप का मज़ा ले रहे हैं. इसमें इंग्लैंड के दिग्गज फुटबॉलर डेविड बेकहम (David Beckham) भी शामिल हैं. इंग्लैंड के मैच के दौरान उन्हें स्टैंड में बैठे हुए देखा गया था. डेविड स्टैंड में बैठकर फीफा का मज़ा लूट रहे हैं तो ज़ाहिर है कि वो कतर में किसी होटेल में रुके होंगे.


इस होटल में रुके थे डेविड


डेविड फीफा के दौरान एक हफ्ते के लिए कतर के फाइव स्टार होटेल Mandarin Oriental में रुके थे. अब उन्होंने इस होटेल से चेक आउट कर लिया है. एक फाइव स्टार होटेल होने के नाते यहां की सुविधाएं काफी शानदार थीं. यहां डाइनिंग एरिया, कोर्टयार्ड, प्राइवेट पूल और जिम जैसी कई सुविधाएं मौजूद हैं. इस बात से तो आप वाकिफ होंगे कि जितनी अच्छी सुविधा होगी, किराया भी उतना ही शानदार होगा. 


कितना था किराया


इस होटेल में डेविड बेकहम ने एक हफ्ता गुज़ारा था. इसके बाद उन्होंने यहां से चेक आउट कर लिया था. फैंस को धीरे-धीरे इस बात की खबर हो गई थी कि डेविड बेकहम इस होटेल में रुके हैं, इसी के चलते उन्होंने यहां से निकलने का फैसला किया. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस होटेल में एक रात गुज़ारने के लए आपको 20,000 पाउंड (करीब 20 लाख रुपए) देने पड़ते हैं. फैंस और मीडिया से बचने के लिए डेविड अक्सर होटेल में प्राइवेट लॉबी से एंट्री किया करते थे.


गौरतलब है कि फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले ही कतर ने उन्हें अपने देश का एंबेसडर बनाया था. डेविड बेकहम ने इस डील को 10 साल के लिए 150 मिलियन पाउंड में साइन किया था.  


 


 


ये भी पढ़ें...


PAK vs ENG: पाकिस्तान जाकर फंसी इंग्लैंड क्रिकेट टीम? 'अज्ञात वायरस' की चपेट में आए स्टोक्स समेत 14 सदस्य