Pakistan vs England Test Series: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 1 दिसंबर से टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इसके लिए इंग्लैंड की क्रिकेट टीम पाकिस्तान में है. इस सीरीज से ठीक पहले इंग्लैंड टीम पर संकट आ गया है. कप्तान बेन स्टोक्स समेत टीम के 14 सदस्य एक अज्ञात वायरस की चपेट में आ गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड के खिलाड़ी रावलपिंडी में होने वाले टेस्ट मैच से पहले संक्रमित हुए हैं और अब इन्हें आराम के लिए कहा गया है. 


इंग्लैंड के लिए खिलाड़ियों का संक्रमित होना बुरी खबर है. इसको लेकर बीबीसी ने एक रिपोर्ट छापी है. बीसीसी के मुताबिक, संक्रमित हुए 14 में से आधे लोग स्टाफ मेंबर्स हैं. जबकि आधे लोग खिलाड़ी हैं. इंग्लैंड की टीम टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान पहुंची है. लेकिन अब इन्फेक्शन से ग्रसित होने की वजह से संकट आ गया है. इन सभी खिलाड़ियों और सदस्यों को होटल में आराम करने की सलाह दी गई है. खबर के मुताबिक कप्तान बेन स्टोक्स भी वायरस की चपेट में हैं. 


'आज तक' पर छपी एक खबर के मुताबिक इंग्लैंड क्रिकेट टीम का बुरा हाल है. टीम की स्थिति इतनी खराब हो गई है कि टेस्ट मैच से एक दिन पहले प्रैक्टिस सेशन में सिर्फ 5 खिलाड़ी ही पहुंच पाए. खिलाड़ी बीमार होने की वजह से प्रैक्टिस के लिए नहीं आ पाए. इंग्लैंड के खिलाड़ी किस वायरस की चपेट में हैं, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है. यह वायरस कोरोना है या कोई और, इसकी जांच चल रही है. 


गौरतलब है कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 1 दिसंबर में रावलपिंडी में खेला जाना है. जबकि दूसरा टेस्ट 9 दिसंबर से मुल्तान में आयोजित होगा. वहीं तीसरा और आखिरी मैच कराची में 17 दिसंबर से खेला जाएगा. इससे पहले दोनों ही टीमों के बीच सितंबर महीने में 7 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी. 


यह भी पढ़ें: IND vs NZ 3rd ODI: ऋषभ पंत फिर फ्लॉप, कितने मौके देगा BCCI, पिछली 14 पारियों में बनाए सिर्फ इतने रन