India Wins Under-16 SAFF Football Championship: भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप सुपर-4 मुकाबले के बीच फैंस जहां खेल फिर से शुरू होने का इंतजार कर रहे. वहीं दूसरी तरफ भारत की अंडर-16 फुटबॉल टीम ने सैफ अंडर-16 चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को मात देने के साथ खिताब अपने नाम कर लिया. भारतीय अंडर-16 टीम ने पांचवीं बार इस खिताब को अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की है.


सैफ अंडर-16 फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले की शुरुआत से ही भारतीय टीम का दबदबा मुकाबले में देखने को मिला. टीम इंडिया की तरफ से खेल के 8वें मिनट में पहला गोल भरत लायेरजम ने किया. इसके बाद खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से दूसरा गोल 73वें मिनट में लेविस जांगमिनलम ने किया.


भारतीय अंडर-16 फुटबॉल टीम का सैफ चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में मालदीव के खिलाफ एकतरफा 8-0 से जीत हासिल करते हुए फाइनल में जगह पक्की की थी. इस मुकाबले में एबरोलंग और मोहम्मद अरबाश ने दो-दो गोल किए थे. यह टूर्नामेंट भूटान की मेजबानी में थिम्पू में खेले जा रहा था. भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में भी बांग्लादेश को 1-0 से मात देते हुए शानदार शुरुआत की थी.






ग्रुप-ए में टॉप पर भारत ने किया था खत्म


सैफ अंडर-16 चैंपियनशिप में भारतीय टीम ग्रुप-ए का हिस्सा थी. इसमें बांग्लादेश और नेपाल की टीम से उनका मुकाबला और दोनों के खिलाफ उन्होंने 1-0 से जीत हासिल करते हुए पहले नंबर पर खत्म किया था. इसके बाद उन्होंने सेमीफाइनल में मालदीव को मात दी. वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश की टीम को टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ ही दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा.


 


यह भी पढ़ें...


IND vs PAK Rain: 80 मीटर लंबा तार खींचकर लाए गए पंखे, मैदान सुखाने के लिए स्पंज के बाद फैन का इस्तेमाल