SAFF Championship 2023, India vs Kuwait: सैफ चैंपियनशिप 2023 में भारत और कुवैत के बीच खेला गया फुटबॉल मैच 1-1 के साथ ड्रॉ पर खत्म हुआ. वहीं इस मैच के दौरान बवाल देखने को मिला. दरअसल, चैंपियनशिप में भारतीय हेड कोच इगोर स्टिमक को दूसरी बार रेड कार्ड मिला. हेड कोच मैच अधिकारियों से बहस करते हुए दिखे, जिसके चलते 81वें मिनट पर उन्हें रेड कार्ड दिखाया गया. 


टूर्नामेंट में ऐसा दूसरी बार हुआ कि जब भारतीय हेड कोच इगोर स्टिमक को रेड कार्ड मिला हो. इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में कोच इगोर को रोड कार्ड देकर बाहर भेजा गया था, जब उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ी के हाथ से गेंद छीन ली थी.


नेपाल के खिलाफ खेले गए दूसरे ग्रुप मैच में टीम इंडिया बिना हेड कोच के खेली थी. वहीं अब, टीम को सेमीफाइनल में भी बिना हेड कोच के ही खेलना होगा. सेमीफाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला लेबनान के खिलाफ होगा.


सहायक कोच महेश गवली ने रेफरी की आलोचना की


इंडिया के सहायक कोच ने बवाल को देखते हुए मैच रेफरी की आचोलना की. उन्होंने सैफ अधिकारियों के गुणवत्ता के बारे में भी बात की. मेहश गवली ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस मे कहा, रेफरिंग खराब थी. सैफ के अधिकारियों के की क्वालिटी के बारे में भी सोचना होगा, नहीं तो खेल टूर्नामेंट को नुकसान हो सकता है. हमारे कोच की कोई गलती नहीं थी. रेफरी ही मैच ही पर मैच कंट्रोल नहीं रख पाए.






मैच में इस तरह कुवैत ने की बराबरी


मैच में भारतीय टीम ने 1-0 से बढ़त बनाकर चल रही थी. भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने मैच के 45वें मिनट पर गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलवा दी थी. यह सुनील छेत्री के अंतर्राष्ट्रीय करियर का 92वां गोल था. दूसरे हाफ में भारतीय खिलाड़ी अनवर अली ने काउंटर अटैक बचाने के चक्कर में अपने ही गोल पोस्ट में गोल कर दिया था. इस आत्मघाती गोल के चलते मैच 1-1 की बराबरी पर रहेकर ड्रॉ हुआ. 


 


ये भी पढ़ें...


Photos: रवींद्र जडेजा ने वाइफ रिवाबा के साथ आशापुरा मां के किए दर्शन, शेयर की तस्वीरें