Poland vs Mexico Match: फुटबॉल विश्व कप के तीसरे दिन पोलैंड और मैक्सिको का मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. दोनों टीमें तय समय तक गोल नहीं कर सकी. जिसके बाद 7 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया, लेकिन इस अतिरिक्त समय में भी दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रही. इस तरह यह मैच बिना किसी नतीजे पर खत्म हुआ. पोलैंड और मैक्सिको की टीम ग्रुप-सी में है. इससे पहले ग्रुप-सी के एक अन्य मैच में सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को हराकर बड़ा उलटफेर किया.


लेवनडॉस्की पेनल्टी पर गोल करने से चूके


दरअसल, पोलैंड के खिलाड़ी लेवनडॉस्की पेनल्टी पर गोल करने से चूक गए. पोलैंड की टीम पर लेवनडॉस्की के पेनल्टी चूकने के बाद दबाव दिखने लगा. इस मैच में पोलैंड के कप्तान और दुनिया के स्टार स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवनडॉस्की पर फैंस की निगाहें थी, लेकिन यह स्टार खिलाड़ी गोल दागने में नाकाम रहा. रॉबर्ट लेवनडॉस्की पोलैंड के लिए अब तक 76 गोल कर चुके हैं, लेकिन इस अहम मैच में वह पेनल्टी चूक गए. रॉबर्ट लेवनडॉस्की के शॉट पर मैक्सिको के गोलकीपर ओचोआ रोकने में कामयाब रहे.


सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को हराकर किया बड़ा उलटफेर


इससे पहले फीफा वर्ल्ड कप 2022 के तीसरे दिन बड़ा उलटफेर हुआ. सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को 2-1 से हरा दिया है. लियोनल मेसी के गोल के बावजूद अर्जेंटीना की टीम को हार का सामना करना पड़ा. इस तरह अर्जेंटीना के पिछले 36 मैचों में नहीं हारने का रिकार्ड टूट गया है. वहीं, इस मैच की बात करें तो पहले हाफ में अर्जेंटीना ने आक्रमक खेल दिखाया. पहले हाफ में लियोनल मेसी के गोल की बदौलत अर्जेंटीना 1-0 से आगे थी, लेकिन उसके बाद सऊदी अरब ने मजबूत वापसी करते हुए लियोनल मेसी की टीम को हरा दिया.


ये भी पढ़ें-


FIFA World Cup Qatar 2022: बेकार गया मेसी का गोल, सउदी अरब ने उलटफेर कर अर्जेंटीना को हराया


FIFA World Cup Qatar 2022: सऊदी अरब के खिलाफ पेनल्टी पर लियोनल मेसी ने किया शानदार गोल, देखें वीडियो