FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA WC 2022) में बुधवार रात पोलैंड (Poland) के खिलाफ मैच में उतरते ही लियोनल मेसी (Lionel Messi) ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. वह अर्जेंटीना के लिए सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए. यह उनका 22वां वर्ल्ड कप मैच था. इस मामले में उन्होंने अपने देश के लीजेंड फुटबॉलर डिएगो माराडोना को पछाड़ा. पोलैंड के खिलाफ जीत के बाद अपनी इस खास उपलब्धि पर उन्होंने माराडोना को याद भी किया.


मेसी ने कहा, 'मुझे अभी पता चला कि मैं यह उपलब्धि अपने नाम कर चुका हूं. इस तरह के रिकॉर्ड लगातार हासिल करने की काबिलियत मुझमें हैं, यह अहसास बेहद उत्साहित कर देने वाला है. मुझे लगता है आज डिएगो माराडोना मेरे लिए बेहद खुश होंगे क्योंकि उन्हें मुझसे बहुत ज्यादा लगाव था. जब भी मैं कुछ अच्छा करता था तो वह बहुत खुश होते थे.'


पोलैंड पर जीत के बाद क्या बोले मेसी?
राउंड ऑफ-16 में पहुंचने पर मेसी बोले, 'हमने जिस तरह से शुरुआत की थी (सऊदी अरब से हार) उसके बाद हमारा एक ही लक्ष्य था कि कैसे भी ग्रुप स्टेज को पार किया जाए. हमने यह लक्ष्य हासिल किया. आज पहले गोल के बाद सारी चीजें हमारे पक्ष में होती गईं. हमने वही किया जो हम वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले करना चाहते थे, लेकिन कुछ कारणों से शुरुआती मैच में नहीं कर पाए थे. आज के नतीजे ने हमें आत्मविश्वास दिया है जो आगे काम आएगा.'


वर्ल्ड कप 2022 में हुई थी खराब शुरुआत
अर्जेंटीना अपना पहला मुकाबला सऊदी अरब के खिलाफ 1-2 से गंवा चुकी थी. इसके बाद उसे नॉक आउट स्टेज में पहुंचने के लिए अपने दोनों मुकाबले जीतने थे. अर्जेंटीना ने ऐसा ही किया. पहले उसने मैक्सिको को 2-0 से हराया और फिर पोलैंड को भी 2-0 से शिकस्त देकर ग्रुप-सी में टॉप पर रहकर अगले राउंड के लिए क्वालिफाई किया. अब उसे राउंड ऑफ-16 में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है.


यह भी पढ़ें...


Watch: फीफा वर्ल्ड कप में मोरक्को से मिली हार तो बेल्जियम सपोर्टर्स भड़के, ब्रुसेल्स समेत तीन शहरों में दंगा