Lionel Messi's Hometown: रोज़ारियो (Rosario) वह शहर है, जहां लियोनल मेसी (Lionel Messi) बढ़े हुए हैं. अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनोस एयर्स से करीब 300 किमी उत्तर में यह शहर पराना नदी के किनारे बसा हुआ है. इस शहर में फीफा वर्ल्ड कप फाइनल के पहले माहौल उत्साह से भरा हुआ है. लगभग हर स्ट्रीट और चौराहे पर मेसी के पोस्टर और होर्डिंग देखे जा सकते हैं. इस शहर से सटे हुए सेरेडिनो शहर में भी कुछ ऐसा ही नजारा है. यहां 40*60 फीट बड़ी मेसी की जर्सी हवा में लहरा रही है.


रोज़ारियो में जिस घर में मेसी का जन्म हुआ था, उसके पड़ोस वाले घर में मेसी की पेंटिंग बनी हुई है और बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा हुआ है कि 'एक दूसरी गैलेक्सी और मेरे पड़ोस से'. इस घर में रहने वाले अलजांद्रा फेरेयरा अपनी मां और बेटी के साथ मेसी की एक पुरानी फोटो दिखाते हुए कहते हैं, 'वह बेहद प्यारा बच्चा था. सच यह है कि वह अपने जीवन में सर्वश्रेष्ठता के काबिल है. वह एक बहुत अच्छा शख्स भी है. वह एक लीडर के तौर पर पैदा हुआ है और अब वह हम सभी को खुश करने वाला है. हम चैंपियन बन चुके हैं.'


'हम इस बार जीत रहे हैं'
मेसी के बचपन के क्लब 'न्यूवेल्स ओल्ड बॉयज़' की यूथ टीम में खेलने वाले 8 साल के पेड्रो इबानेज़ भी बेहद उत्साहित है. उनके पिता का भी यही हाल है. पेड्रो के पिता जुआन इबानेज़ मोरोनी कहते हैं, 'हम इस बार जीत रहे हैं. बस यही बात है. इसका कारण यह है कि खिलाड़ियों में  ट्रॉफी पर कब्जा करने का जुनून है और जिस तरह से वह एक-दूसरे को प्रोत्साहित कर रहे हैं, ऐसे में चैंपियन बनना तय नजर आ रहा है.'


जुआन कहते हैं, 'खिलाड़ी अर्जेंटीना के लिए तो यह करना चाहते ही हैं लेकिन साथ ही वह मेसी के लिए भी इस ट्रॉफी को जीतना चाहते हैं. उन्हें (मेसी) इसकी जरूरत है और इसके साथ ही वह अपनी रिकॉर्ड लिस्ट का अंत करना चाहेंगे.'


यह भी पढ़ें...


Lionel Messi: फीफा वर्ल्ड कप में खूब चला है मेसी का जादू, जानें अर्जेंटीना के इस दिग्गज के 10 बड़े रिकॉर्ड