FIFA Awards Nominees: फुटबॉल की गवर्निंग बॉडी (FIFA) ने सालाना दिए जाने वाले FIFA अवॉर्ड्स के नॉमिनीज़ का एलान कर दिया है. बेस्ट प्लेयर से लेकर बेस्ट गोलकीपर और कोच के लिए नॉमिनेशन लिस्ट जारी कर दी गई है. महिला फुटबॉलर्स के लिए भी नॉमिनेशन आ चुके हैं. फीफा अवॉर्ड्स में सबसे बड़े अवॉर्ड 'बेस्ट प्लेयर' के लिए 14 खिलाड़ी नामित किए गए हैं. इनमें लियोनल मेसी (Lionel Messi) और किलियन एमबापे (Kylian Mbappe) शामिल है.


लियोनल मेसी फीफा वर्ल्ड कप 2022 के 'प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट' रहे थे. उन्हें गोल्डन बॉल से नवाजा गया था. उन्होंने अपनी टीम को वर्ल्ड कप ट्रॉफी दिलाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई थी. ऐसे में मेसी फीफा बेस्ट प्लेयर अवार्ड की रेस में सबसे आगे माने जा रहे हैं. उन्हें सबसे बड़ी चुनौती पीएसजी के उनके साथी खिलाड़ी एमबापे से मिलेगी. एमबापे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी रहे थे. उन्हें 'गोल्डन बूट' अवार्ड से नवाजा गया था. 


मेसी और एमबापे के अलावा इस लिस्ट में नेमार, लुका मोड्रिच, राबर्ट लेवानडॉस्की और मोहम्मद सालाह जैसे कुल 14 खिलाड़ियों को जगह मिली है. बता दें कि इस लिस्ट में क्रिस्टियानो रोनाल्डो शामिल नहीं है.


फीफा बेस्ट मेन्स प्लेयर नॉमिनीज़
लियोनल मेसी, किलियन एमबापे, जुलियन अलवराज़, जुड बेलिंघम, करीम बेंजमा, केविन डी ब्रुइने, अर्लिंग हालैंड, अशरफ हकीमी, रॉबर्ट लेवानडॉस्की, सादियो माने, लुका मोड्रिच, नेमार, मोहम्मद सालाह, विंसी जूनियर.


फीफा बेस्ट मेन्स गोलकीपर नॉमिनीज़
एमिलियानो मार्टिनेज़, एलिसन बेकर, थिबॉट कॉर्टियस, एडरसन, यासिन बाउनू.






फीफा बेस्ट मेन्स टीम कोच
लियोनल स्कलोनी, पेप गुआर्डिओला, डिडियर डेसचैम्प, कार्लो एंकलोटी, वालिद रेग्रागुई.


यह भी पढ़ें...


Men's Hockey WC 2023: रंगारंग रही ओपनिंग सेरेमनी, तस्वीरों में देखें किन-किन कलाकारों ने दी परफॉर्मेंस