France vs Denmark: शनिवार को फीफा वर्ल्ड कप में फ्रांस के सामने डेनमार्क की टीम थी. इस मैच में फ्रांस ने डेनमार्क को 2-1 से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच यह मैच स्टेडियम 974 में खेला गया. दरअसल, फ्रांस ने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया था. जबकि डेनमार्क का मुकाबला ट्यूनिशिया के खिलाफ ड्रॉ रहा था. फ्रांस की टीम ने 61वें मिनट में डेनमार्क के खिलाफ बढ़त हासिल की. फ्रांस के दिग्गज स्ट्राइकर किलियन एम्बापे ने मैच का पहला गोल दागा. किलियन एम्बापे ने थियो हर्नांडेज के पास पर बेहतरीन गोल किया. यह किलियन एम्बापे के 30वें इंटरनेशनल मैच में 30वां गोल था.


किलियन एम्बापे ने दागा मैच का पहला गोल


हालांकि, फ्रांस के गोल के बाद डेनमार्क ने जल्द ही जवाबी गोल दाग दिया. दरअसल, डेनमार्क के लिए आंद्रेस क्रिस्टेंसेन ने गोल किया. उन्होंने यह गोल 68वें मिनट में किया. इस तरह डेनमार्क ने मैच में बराबरी की. इसके बाद एक बार फिर फ्रांस के लिए 86वें मिनट में किलियन एम्बापे ने गोल किया. इस गोल के बाद फ्रांस की टीम मैच में 2-1 से आगे हो गई. वहीं, इससे पहले हाफ टाइम तक दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रही. इस दौरान फ्रांस का पजेशन 51 फीसदी और डेनमार्क का 49 फीसदी रहा. पहले हाफ में फ्रांस ने गोल के लिए 13 प्रयास किया, जिसमें महज तीन निशाने पर रहे. वहीं, डेनमार्क ने दो प्रयास किए, जिसमें एक भी निशाना टार्गेट पर नहीं था.


डेनमार्क की स्टार्टिंग इलेवन-


कैस्पर स्माइकल (कप्तान, गोलकीपर), जोआचिम एंडरसन, एंड्रियास क्रिस्टेंसन, विक्टर नेल्सन, रासमस क्रिस्टेंसन, पियरे-एमिल होजबर्ज, क्रिश्चियन एरिक्सन, जोकिम माहेले, जेस्पर लिंडस्ट्रॉम, एंड्रियास कॉर्नेलियस, मिकेल डैम्सगार्ड


फ्रांस की स्टार्टिंग इलेवन-


ह्यूगो लोरिस (कप्तान, गोलकीपर, जूल्स कौंडे, राफेल वरान, दयोट उपमेकानो, थियो हर्नांडेज, ऑरेलियन टचौमेनी, एड्रियन रैबियोट,; एंटोनी ग्रीजमैन, ओस्मान डेम्बेले, ओलिवियर गिरूड, किलियन एम्बापे


ये भी पढ़ें-


FIFA WC 2022: टॉप पर बैठी नीदरलैंड्स के सामने होगी फिसड्डी कतर, जनिए मैच से पहले कुछ अहम तथ्य


FIFA World Cup 2022: इक्वाडोर के सामने होगी सेनेगल की चुनौती, मैच से पहले जानिए कुछ खास फैक्ट्स