FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup 2022) में अभी तक कई उलटफेर देखने को मिल चुके हैं. इसी बीच 29 नवंबर, मंगलवार को इक्वाडोर और सेनेगल आमने-सामने होंगी. दोनों के बीच यह मैच भारतीय समयनुसार, रात 8:30 बजे खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इक्वाडोर अपने ग्रुप में (ग्रुप-ए) एक जीत और एक ड्रॉ के साथ नंबर दो पर मौजूद है. वहीं, सेनेगल एक जीत और एक हार के साथ नंबर तीन पर मौजूद है. आइए जानते हैं इस मैच से पहले दोनों ही टीमों के कुछ फैक्ट्स.



  • सेनेगल ने इक्वाडोर के साथ अब तक सभी प्रतियोगिताओं में अपने पिछले दोनों मैचों में जीत हासिल की है. मई 2002 (1-0) और दिसंबर 2005 (2-1) में फ्रेंडली मैच जीते हैं.

  • यह इक्वाडोर का किसी अफ्रीकी राष्ट्र के खिलाफ पहला फीफा वर्ल्ड कप मैच है. वहीं, सेनेगल ने साउथ अमेरिकी टीमों के खिलाफ अपने पिछले दोनों वर्ल्ड कप के मैच गंवाए हैं, यह दोनों मैच टूर्नामेंट के अंतिम ग्रुप गेम (2002 में उरुग्वे के खिलाफ 3-3, 2018 में कोलंबिया के खिलाफ (0-1) में आए थे.

  • इक्वाडोर अगर हार से बचता है तो वह अपने इतिहास में दूसरी बार वर्ल्ड कप के नाकआउट चरण के लिए क्वालीफाई करेगा. यह पहली बार होगा जब वे पूरे ग्रुप चरण से बिना किसी हार के रहेंगे.

  • सेनेगल ने अपने आखिरी वर्ल्ड कप मैच में कतर के खिलाफ 3-1 से जीत दर्ज की थी और पहली बार प्रतियोगिता में लगातार जीत की तलाश में हैं. उन्होंने आखिरी बार 2002 में एक टूर्नामेंट में दो गेम जीते थे (एक ग्रुप स्टेज मैच और दूसरे राउंड का मैच).

  • सेनेगल के पास एमडी3 में ब्रूनो मेत्सु के मार्गदर्शन में 2002 के बाद पहली बार विश्व कप के नाकआउट चरण के लिए क्वालीफाई करने का मौका है. अभी के मैनेजर एलिउ सिसे ने उस टूर्नामेंट में अपने पांच मैचों में से चार मैच खेले थे.

  • एमडी 2 पर कतर के खिलाफ सेनेगल ने 2002 में स्वीडन पर 2-1 की जीत (55.2%) के साथ-साथ विश्व कप मैच (54.7%) में केवल दूसरी बार अपने विरोधियों की तुलना में ज़्यादा कब्ज़ा हासिल किया. उन्होंने कतर के खिलाफ 432 पास भी पूरे किए, जो वर्ल्ड कप में किसी भी अन्य मैच की तुलना में 125 ज़्यादा हैं.

  • इक्वाडोर को वर्ल्ड कप के ग्रुप चरण में अपने दो मैचों में अब तक सिर्फ सात शॉट का सामना करना पड़ा है, जिसमें से केवल एक निशाने पर है (नीदरलैंड के लिए कोडी गाकपो का गोल). उन्होंने 2014 के वर्ल्ड कप में अपने अंतिम ग्रुप चरण में 55 शॉट और 20 लक्ष्य का सामना किया था.

  • एनर वालेंसिया ने इक्वाडोर के लिए वर्ल्ड कप में 6 गोल किए हैं, जो किसी भी अन्य खिलाड़ी (अगस्टिन डेलगाडो, 3) की तुलना में दोगुने हैं. एनर वालेंसिया ने लक्ष्य पर केवल नौ शॉट्स से वह छह गोल किए हैं, उन प्रयासों का 67% लक्ष्य पर लागू किया है.

  • कतर पर 3-1 की जीत में सेनेगल के पास पहली बार वर्ल्ड कप मैच में तीन अलग-अलग स्कोरर (डिडियो, डिएंग, दीया) थे. उनके पास 2002 के एक ही संस्करण में केवल अधिक स्कोरर थे (4 - पापा बोपा डियोप, हेनरी कैमारा, खलीलौ फडिगा और सलीफ डियाओ).

  • एनर वालेंसिया ने वर्ल्ड कप में इक्वाडोर के अंतिम छह गोलों में से प्रत्येक गोल किया है, 1994 में रूस के लिए ओलेग सालेंको के बाद किसी एक राष्ट्र के लिए ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं. वह वर्ल्ड कप इतिहास में किसी देश के लिए लगातार सात गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं.


ये भी पढ़ें...


FIFA World Cup 2022: पोलैंड ने सऊदी अरब को 2-0 से हराया, ऐसा रहा मैच का हाल