Kylian Mbappe Planning To Leave PSG: मशहूर फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) को अब एक और बड़ा झटका स्टार फुटबॉल खिलाड़ी किलियन एम्बाप्पे के रूप में लग सकता है. फ्रांस के इस फुटबॉल क्लब को कुछ समय पहले खिलाड़ी लियोन मेसी ने अचानक अलविदा कह दिया था. वहीं अब एम्बाप्पे भी साल 2024 के जून महीने के बाद क्लब को अलविदा कह सकते हैं.


किलियन एम्बाप्पे के अनुसार वह क्लब के साथ जून 2024 के बाद अपना करार आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं. बता दें कि साल 2022 में एम्बाप्पे ने PSG के साथ करार किया था. उस समय उन्होंने साल 2025 में तक क्लब से खेलने का वादा किया था. वहीं करार साल 2024 तक ही है जिसे अब वह आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं. एम्बाप्पे ने अपने इस फैसले को लेकर क्लब को एक पत्र के जरिए जानकारी दी है.


एम्बाप्पे के लिए मेसी के बाद यह दूसरा बड़ा झटका माना जा रहा है. क्लब भी इस फैसले से खुश नहीं है क्योंकि उसे उम्मीद थी कि एम्बाप्पे अपने करार को आगे बढ़ायेंगे. क्लब ने भी एम्बाप्पे को लेकर यह फैसला लिया कि वह उन्हें इसी साल अपने से अलग कर देगी. वहीं यदि एम्बाप्पे अपना करार क्लब के साथ पूरा करते हैं तो वह फ्री एजेंट हो जायेंगे.


मैने पहले ही क्लब को अनुबंध के समय दी थी जानकारी


PSG क्लब से किलियन एम्बाप्पे के अलग होने की रिपोर्ट्स उस समय सामने आई थी जब उन्होंने इसको लेकर अपना बयान जारी किया था. किलियन एम्बाप्पे ने अपने बयान में कहा था कि मैने PSG से कभी अनुबंध बढ़ाने के बार में कोई चर्चा नहीं की थी. मैने क्लब के साथ जुड़ने से पहले ही उन्हें यह जानकारी दे दी थी. मैने जो पत्र क्लब को भेजा उसमें उन्हें सिर्फ अपनी चीजों के बारे में याद दिलाया है.


 


यह भी पढ़ें...


Venkatesh Iyer: हार्दिक पांड्या जैसा ऑलराउंडर बनना चाहते हैं KKR के वेंकटेश अय्यर, बताया क्या है फ्यूचर प्लान