FIFA WC Winners List: फुटबॉल वर्ल्ड कप (Football World Cup) का सबसे पहला आयोजन आज से 92 साल पहले उरुग्वे में हुआ था. इस वर्ल्ड कप में कुल 13 टीमों ने हिस्सा लिया था. मेजबान देश उरुग्वे ने ही यहां बाजी मारी थी. इसके बाद से नियमित तौर पर हर चार साल में यह वर्ल्ड कप होता रहा है. इस बीच साल 1942 और 1946 में द्वितीय विश्व युद्ध के कारण केवल दो बार यह वर्ल्ड कप आयोजित नहीं हो सका.

अब तक कुल 21 फुटबॉल वर्ल्ड कप हुए हैं. टीमों की संख्या भी 13 से धीरे-धीरे बढ़कर 32 हो चुकी हैं. इनमें सबसे सफल टीम ब्राजील रही है. ब्राजील ने 5 बार वर्ल्ड कप जीता है. यहां इटली और जर्मनी भी ज्यादा पीछे नहीं है. दोनों टीमें 4-4 बार वर्ल्ड चैंपियन बन चुकी है. वहीं उरुग्वे, अर्जेंटीना और फ्रांस जैसी टीमों के हिस्से 2-2 बार यह खिताब आया है. यहां देखें कब किसने किसे हराकर जीता फुटबॉल वर्ल्ड कप...

साल विजेता रनर-अप फाइनल स्कोर टीमों की संख्या
1930 उरुग्वे अर्जेंटीना 4-2 13
1934 इटली चेकोस्लोवाकिया 2-1 16
1938 इटली हंगरी 4-2 15
1950 उरुग्वे ब्राजील 2-1 13
1954 वेस्ट जर्मनी हंगरी 3-2 16
1958 ब्राजील स्वीडन 4-2 16
1962 ब्राजील चेकोस्लोवाकिया 3-1 16
1966 इंग्लैंड वेस्ट जर्मनी 4-2 16
1970 ब्राजील इटली 4-1 16
1974 वेस्ट जर्मनी नीदरलैंड्स 2-1 16
1978 अर्जेंटीना नीदरलैंड्स 3-1 16
1982 इटली वेस्ट जर्मनी 3-1 24
1986 अर्जेंटीना वेस्ट जर्मनी 3-2 24
1990 वेस्ट जर्मनी अर्जेंटीना 1-0 24
1994 ब्राजील इटली 0-0 (3-2) 24
1998 फ्रांस ब्राजील 3-0 32
2002 ब्राजील जर्मनी 2-0 32
2006 इटली फ्रांस 1-1 (5-3) 32
2010 स्पेन नीदरलैंड्स 1-0 32
2014 जर्मनी अर्जेंटीना 1-0 32
2018 फ्रांस क्रोएशिया 4-2 32

यह भी पढ़ें...

FIFA WC 2022: चार बार की वर्ल्ड चैंपियन इटली से लेकर चिली तक, ये 5 दिग्गज टीमें इस बार नहीं हैं वर्ल्ड कप का हिस्सा

'भारत को हर हाल में सेमीफाइनल में पहुंचाना चाहती है ICC', IND-BAN मैच में हुए विवादों पर शाहिद अफरीदी का बयान