FIFA World Cup Interesting Facts: फुटबॉल जगत का 22वां वर्ल्ड कप फाइनल अब से कुछ ही देर में लुसैल स्टेडियम में शुरू होने जा रहा है. इस बार डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस (France) की टीम के सामने अर्जेंटीना (Argentina) की चुनौती है. दोनों ही टीमें दो-दो बार वर्ल्ड कप जीत चुकी है. अर्जेंटीना के लिये जहां यह छठा वर्ल्ड कप फाइनल है, वहीं फ्रांस चौथी बार फाइनल खेल रही है. जानें इस महामुकाबले से पहले फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में फाइनल से जुड़े कुछ दिलचस्प फैक्ट्स...


1. फीफा वर्ल्ड कप 1974 के फाइनल मुकाबले में नीदरलैंड्स के जोहान निसकेन्स ने महज 88 सेकंड में गोल कर दिया था. यह फीफा वर्ल्ड कप फाइनल के इतिहास का सबसे तेज गोल है.


2. फीफा वर्ल्ड कप में 1986 तक एक भी फाइनल मैच में क्लीन शीट नहीं देखी गई. 1990 में पहली बार वेस्ट जर्मनी ने अर्जेंटीना को 1-0 से हराकर क्लीन शीट करते हुए वर्ल्ड कप जीता.


3. 1954 के वर्ल्ड कप फाइनल में वेस्ट जर्मनी ने 0-2 से पिछड़ने के बावजूद हंगरी को 3-2 से शिकस्त दी थी. वर्ल्ड कप फाइनल के इतिहास में आज तक दो गोलों से पिछड़ने के बाद कोई टीम इस तरह जीत दर्ज नहीं कर सकी है. 


4. 1982 के वर्ल्ड कप फाइनल में इटली की टीम के सबसे युवा और सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी के बीच 22 साल का अंतर था. डीनो जॉफ 40 साल के थे और गियुसेपे बरगोनी की उम्र महज 18 साल थी. यह अब तक वर्ल्ड कप फाइनल में एक टीम में सबसे ज्यादा उम्र के अंतर का रिकॉर्ड है.


5. वर्ल्ड कप 1998 के फाइनल में फ्रांस की टीम में सबसे युवा और सबसे उम्रदराज खिलाड़ी की उम्र में अंतर महज 4 साल 5 महीने था. यह वर्ल्ड कप फाइनल में सबसे कम उम्र के अंतर का रिकॉर्ड है.


6. वर्ल्ड कप 1966 के फाइनल में इंग्लैंड के ज्यॉफ्री चार्ल्स हर्स्ट ने हैट्रिक जमाई थी. अब तक वर्ल्ड कप फाइनल के इतिहास में उनके अलावा अन्य किसी खिलाड़ी ने हैट्रिक नहीं लगाई है.


7. ब्राजील ने वर्ल्ड कप 1958 के अपने पहले मुकाबले की लाइन-अप के मुकाबले फाइनल मैच में 5 खिलाड़ियों को बदला था. आज तक इतना बदलाव अन्य किसी टीम में नहीं हुआ है.


8. ब्राजील के काफू एकमात्र फुटबॉलर हैं, जिन्होंने तीन वर्ल्ड कप फाइनल खेले हैं.


9. अब तक केवल चार फुटबॉलर ने दो वर्ल्ड कप फाइनल में गोल किए हैं. इनमें पेले, पॉल ब्रेंटर, जिनेदिन जिदान और वावा के नाम शामिल हैं.


10. लुईस मोंटी एकमात्र खिलाड़ी हैं, जो दो बार अलग-अलग टीमों के लिए वर्ल्ड कप फाइनल में नजर आए हैं. 1930 में वह अर्जेंटीना के लिए फाइनल खेले थे और 1934 में वह इटली के लिए मैदान में थे.


यह भी पढ़ें...


Argentina vs France: फीफा वर्ल्ड कप फाइनल से पहले मेसी के होमटाउन में कैसा है माहौल?