Football World Cup 2022: 20 नवंबर से कतर में शुरू हो रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA WC 2022) के लिए टीमों ने अपनी-अपनी स्क्वाड का एलान करना शुरू कर दिया है. बड़ी टीमों में ब्राजील (Brazil) पहली टीम है, जिसकी स्क्वाड की घोषणा हुई है. सोमवार को ब्राजील की 26 सदस्यीय टीम का एलान हुआ. इसमें 39 वर्षीय डेनियल एल्व्स को जगह मिली है. वहीं, फर्मिनो और फिलिप कोटिन्हो जैसे बड़े खिलाड़ी जगह नहीं बना पाए हैं.


एस्टोन विला के स्टार स्ट्राइकर फिलिप कोटिन्हो थाई इंजरी के कारण टीम में एंट्री पाने से चूक गए. उधर, लिवरपूल के स्टार फारवर्ड फर्मिनो को विंसी, गेब्रियल, पेड्रो जैसे युवा तेज तर्रार फॉरवर्ड खिलाड़ियों को जगह मिलने के चलते टीम से बाहर रखा गया. ब्राजील की 26 सदस्यीय टीम में 12 खिलाड़ी इंग्लिश प्रीमियर लीग से हैं. 


ब्राजील की टीम 24 नवंबर से अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी. इस दिन वह सर्बिया के सामने होगी. इसके बाद उसे स्विटजरलैंड और कैमरून से भिड़ना है.


ब्राजील की स्क्वाड:



  • गोलकीपर्स: एलिसन (लिवरपूल), एडरसन (मैनचेस्टर सिटी), वेवरटन (पलमेरियास)

  • डिफेंडर्स: ब्रेमर (युवेंतस), एलेक्स सांद्रो (युवेंतस), एडर मिलिताओ (रियल मैड्रिड), मारकिनोस (पीएसजी), थियागो सिल्वा (चेल्सी), डेनिलो (युवेंतस), डेनियल एल्व्स (पुमास), एलेक्स टेलीस (सेविला)

  • मिडफिल्डर्स: ब्रुनो गुईमारेज (न्यूकासल यूनाइटेड), कासेमीरो (मैनचेस्टर यूनाइटेड), फ्रेड (मैनचेस्टर यूनाइटेड), एवरटन रिबेरो (फ्लेमेंगो), फेबिन्हो (लिवरपूल), लुकास पक्वेटा (वेस्टहम)

  • फारवर्ड्स: एंटोनी (मैनचेस्टर यूनाइटेड), गेब्रियल जीसस (आर्सेनल), गेब्रियल मार्टीनेली (आर्सेनल), नेमार (पीएसजी), पेड्रो (फ्लेमेंगो), राफिन्हा (बार्सिलोना), रिकार्लिसन (टोटेनहम), रोड्रिगो (रियल मैड्रिड), विंसी जूनियर (रियल मैड्रिड)


यह भी पढ़ें...


FIFA World Cup 2022: नोरा फतेही से लेकर शकीरा और BTS के परफॉर्मेंस की चर्चा, जानें कब और कहां देखें ओपनिंग सेरेमनी


T20 World Cup: रैंकिंग से लेकर इस साल की परफॉर्मेंस तक, जानें सेमीफाइनल में पहुंची चारों टीमों के खास आंकड़े