Netherlands vs Ecuador: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA WC 2022) का मेजबान कतर राउंड ऑफ-16 की दौड़ से बाहर हो गया है. नीदरलैंड्स और इक्वाडोर (Netherlands vs Ecuador) के बीच मुकाबला ड्रॉ होने के कारण कतर को बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा. शुक्रवार रात को हुए ग्रुप-ए के एक मुकाबले में इक्वाडोर ने नीदरलैंड्स जैसी बड़ी टीम को ड्रॉ पर रोक दिया. इस मुकाबले में इक्वाडोर के खिलाड़ी डच प्लेयर्स पर हावी भी नजर आए.


नीदरलैंड्स के खिलाड़ियों ने 48% समय तक बॉल अपने पास रखी लेकिन वह महज 2 गोल अटेम्प्ट  कर पाए. इसके उलट इक्वाडोर के तेज तर्रार फॉरवर्ड्स ने डच डिफेंस लाइन को पूरे वक्त बिजी रखा. इक्वाडोर ने 39% वक्त तक बॉल अपने कब्जे में रखी और डच गोलपोस्ट पर कुल 13 हमले किए. इनमें से 5 टारगेट पर रहे.


मुकाबले में नीदरलैंड्स के कोडी गाकपो ने अपनी टीम को छठे मिनट में ही बढ़त दिला दी थी. हाफ टाइम तक तो मुकाबला 1-0 ही रहा लेकिन दूसरे हाफ की शुरुआत (49वें मिनट) में ही इक्वाडोर के कप्तान एनर वेलेंसिया ने बराबरी का गोल दाग दिया. यह गोल इस मैच का आखिरी गोल साबित हुआ और मुकाबला 1-1 से ड्रॉ पर खत्म हुआ.






मेजबान कतर हुआ बाहर
इस मैच के नतीजे ने मेजबान कतर के लिए राउंड ऑफ-16 में एंट्री के दरवाजे बंद कर दिए. दरअसल, इस मैच से पहले कतर की टीम को सेनेगल ने 3-1 से शिकस्त दी थी. कतर अपना पहला मुकाबला भी इक्वाडोर से हार गया था. अब कतर का एकमात्र मुकाबला नीदरलैंड्स से बाकी है. अगर वह उसमें जीत भी जाता है तो उसके खाते में 3 अंक होंगे. जबकि इक्वाडोर और नीदरलैंड्स की टीमों के खाते में 4-4 अंक हैं. ऐसे में कतर अब बाहर है. इस ग्रुप में सेनेगल की टीम के पास भी 3 अंक है. वह भी राउंड ऑफ-16 की दौड़ में शामिल है.


यह भी पढ़ें...


WATCH: पुर्तगाल को भारी पड़ जाती गोलकीपर की लापरवाही, आखिरी मिनट में हुआ था यह दिलचस्प वाक़या