FIFA WC 2022 Qatar: फीफा वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में नीदरलैंड्स और इक्वाडोर के बीच 1-1 से ड्रॉ खेला गया है. दोनों टीमों के लिए यह अच्छा परिणाम है क्योंकि दोनों ही टूर्नामेंट में अजेय बनी हुई हैं. अब तक इन दोनों टीमों ने एक मैच जीते हैं और एक ड्रॉ खेला है. अब इक्वाडोर का आखिरी मुकाबला सेनेगल से और नीदरलैंड्स का आखिरी मुकाबला कतर से होगा.


छह मिनट में ही नीदरलैंड्स ने ले ली थी बढ़त


नीदरलैंड्स ने मैच की शुरुआत धुंआधार तरीके से की और छठे मिनट में ही बढ़त हासिल कर ली थी. कोडी गैक्पो ने लगातार दूसरे मैच में गोल किया. इक्वाडोर ने इसके बाद लगातार आक्रमण किए और नीदरलैंड्स को परेशानी में डालने की कोशिश की, लेकिन इसमें सफल नहीं हो पाए. 32वें मिनट में एनर वलेंसिया ने शानदार शॉट लिया जिसे नीदरलैंड्स के गोलकीपर ने सेव कर लिया. पहले हाफ के अतिरिक्त समय में इक्वाडोर ने गोल दागा और इसका जश्न भी मनाने लगे, लेकिन VAR की मदद से गोल को अवैध करार दिया गया था. पहले हाफ की समाप्ति तक नीदरलैंड्स 1-0 से आगे थी.


दूसरे हाफ में इक्वाडोर ने बराबर किया स्कोर


दूसरे हाफ के तीसरे मिनट में इक्वाडोर का हमला और उस पर शॉट लिया गया जिसे नीदरलैंड्स के गोलकीपर ने बचाया, लेकिन रिबाउंड पर वलेंसिया ने गोल दागा और स्कोर बराबर कर दिया. वलेंसिया ने इसके बाद भी एक प्रयास किया, लेकिन इस बार गोल करने में सफल नहीं हो सके. दोनों टीमों ने लगातार मौके बनाए, लेकिन कोई भी फाइनल थर्ड में सफलता नहीं हासिल कर सका. नीदरलैंड्स ने जहां स्कोरलाइन को डिफेंड करने का प्रयास किया तो वहीं इक्वाडोर ने लगातार दूसरा गोल हासिल करने की कोशिश की. 


मैच के अंतिम लम्हों में इक्वाडोर के कप्तान वलेंसिया चोटिल होकर मैदान से बाहर गए. रेगुलर टाइम समाप्त होने के बाद छह मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया था. इस अतिरिक्त समय में इक्वाडोर ने अधिकतर समय गेंद पर कब्जा रखा, लेकिन स्कोरलाइन बदलने में सफल नहीं हो सके. 


यह भी पढ़ें:


FIFA WC 2022: ईरान ने वेल्स को दी चौंकाने वाली हार, अतिरिक्त समय में गोल दागते हुए दर्ज की शानदार जीत