FIFA WC 2022 Match Results: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड ने धमाकेदार शुरुआत की है. इंग्लैंड ने अपने पहले मैच में ईरान को 6-2 से करारी शिकस्त दी. तीन बार की फाइनलिस्ट नीदरलैंड्स ने भी अपना पहला मुकाबला सेनेगल के खिलाफ 2-0 से जीता. उधर, वेल्स और यूएसए के बीच मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ.


पूरे वक्त हावी रही इंग्लिश टीम
सोमवार को हुए पहले मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ ईरान की चुनौती थी. यहां ईरान की टीम पूरी तरह बेबस नजर आई. 72% समय तक बॉल इंग्लैंड के खेमे में रही. इंग्लैंड ने गोल करने के कुल 13 प्रयास किए, जिनमें 7 टारगेट पर रहे. इनमें से 6 को इंग्लिश टीम ने गोल में भी तब्दील किया. इंग्लैंड के लिए जुड बेलिंघम, रहीम स्टर्लिंग, जैक ग्रिलीश, मार्कस रशफोर्ड ने एक-एक गोल दागा. वहीं, बुकायो साका ने दो गोल जड़े.


इंग्लैंड की टीम हाफ टाइम तक ही 3-0 की लीड बना चुकी थी. दूसरे हाफ में भी इंग्लिश फॉरवर्ड्स ने 3 गोल और जमाए. हालांकि इस दौरान ईरान ने भी इंग्लैंड की रक्षापंक्ति को भेदते हुए दो गोल दागे.


नीदरलैंड्स को सेनेगल से मिली कड़ी टक्कर
सोमवार को हुए दूसरे मुकाबले में सेनेगल और नीदरलैंड्स के बीच कांटे की टक्कर रही. दोनों टीमों के पास लगभग बराबर बॉल पजेशन रहा. सेनेगल ने 14 तो नीदरलैंड ने 9 बार गोल करने के प्रयास किए. हाफ टाइम तक मैच में एक भी गोल नहीं हुआ था. दूसरे हाफ में भी मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था. तभी 84वें मिनट में कोडी गाकपो ने गोल कर डच टीम को लीड दिलाई. इसके बाद डेवी क्लासेन इंजरी टाइम (90+9) में गोल कर नीदलैंड्स की जीत पक्की कर दी.


वेल्स और यूएसए में बराबरी की टक्कर
लंबे अरसे बाद वर्ल्ड कप खेल रही वेल्स की टीम को यूएसए के खिलाफ ड्रॉ से संतोष करना पड़ा. यूएसए के टिम वीह ने 36वें मिनट में ही गोल कर वेल्स को पछाड़ दिया. दूसरे हाफ में लंबे समय तक यूएसए ने अपनी लीड बरकरार रखी, हालांकि मैच के 82वें मिनट में वेल्स को पेनल्टी शॉट का मौका मिला और गेराथ बेल ने इसे गोल में बदलकर मैच को ड्रॉ करा दिया.


यह भी पढ़ें...


FIFA WC 2022: वर्ल्ड कप में बायर्न म्यूनिख के सबसे ज्यादा खिलाड़ी, टॉप-5 में ये क्लब हैं शामिल