Poland vs Saudi Arabia: फीफा वर्ल्ड कप के सातवें दिन पोलैंड के सामने सऊदी अरब की टीम थी. इस मैच में पोलैंड ने सऊदी अरब को 2-0 से हरा दिया है. इस टूर्नामेंट में पोलैंड की यह पहली जीत है. दरअसल, इससे पहले पोलैंड और मैक्सिको का मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था. जबकि सऊदी अरब ने अपने पहले मैच में अर्जेंटीना को हराकर बड़ा उलटफेर किया था, लेकिन इस मैच में सऊदी अरब को हार का सामना करना पड़ा. बहरहाल, इस जीत के बाद पोलैंड की टीम दो मैचों के बाद 4 प्वॉइंट्स पर पहुंच गई है. वहीं, सऊदी अरब के दो मैचों के बाद 3 प्वॉइंट्स हैं.


पियोत्र जिलेंस्की और राबर्ट लेवनडॉस्की ने किया गोल


पोलैंड के लिए पियोत्र जिलेंस्की ने 40वें मिनट में गोल किया. जबकि राबर्ट लेवनडॉस्की ने 92वें मिनट में दूसरा गोल दागा. इस तरह पोलैंड की टीम मैच में 2-0 से आगे हो गई. बहरहाल, पोलैंड ने सऊदी अरब को 2-0 से हराकर मैच अपने नाम कर लिया. सऊदी अरब की दो मैचों में यह पहली हार है. दरअसल, इससे पहले सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को हराकर उलटफेर किया था. वहीं, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और ट्यूनीशिया के बीच एक मैच खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिआ ने ट्यूनीशिया को 1-0 से शिकस्त दी.


ऑस्ट्रेलिया ने ट्यूनीशिया को हराया


इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने राउंड ऑफ-16 में जाने की उम्मीद को बरकरार रखा है. वहीं, इस मैच में हार के साथ ट्यूनीशिया की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं. फीफा वर्ल्ड में ऑस्ट्रेलिया की यह तीसरी जीत है. जबकि यह टीम इस टूर्नामेंट में अब तक 17 मुकाबले खेल चुकी है, लेकिन महज 2 मैचों में जीत मिली है. आंकड़े बताते हैं कि ऑस्ट्रेलिया को फीफा वर्ल्ड कप में 2 जीत के अलावा 11 मैचों में हार मिली है. इसके अलावा 4 मैच ड्रॉ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने फीफा वर्ल्ड कप 2006 में जापान को हराया था. फीफा वर्ल्ड कप 2010 में ऑस्ट्रेलिया ने सर्बिया को हराया. फीफा वर्ल्ड कप 2006 में कंगारू टीम प्री-क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थी. मिशेल ड्यूक ने ट्यूनिशिया के खिलाफ 23वें मिनट में हेडर से शानदार गोल किया. यह इस विश्व कप का कुल 50वां गोल था.


ये भी पढ़ें-


FIFA World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया को 12 साल बाद वर्ल्ड कप में मिली जीत, ट्यूनिशिया को 1-0 से हराया


Watch: लियोनेल मेसी को गाली को दे रहे थे मैक्सिको के फैंस... फिर हुआ कुछ ऐसा, वीडियो वायरल