Fifa World Cup 2022, Eyes On Kylian Mbappe And Lionel Messi: कतर में खेला जा रहा फीफा वर्ल्ड कप धीरे-धीरे समाप्ति की तरफ अग्रसर है. अर्जेंटीना, क्रोएशिया, फ्रांस और मोरक्को की टीमों ने सेमीफाइनल में एंट्री की है. अंतिम चार मुकाबलों की शुरुआत 13 दिसंबर से होगी. वैसे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में कई धाकड़ प्लेयर फिसड्डी साबित हुए. क्रिस्टियानो रोनाल्डो और नेमार जैसे दमदार प्येयर्स का जादू नहीं चल पाया. इस वर्ल्ड कप में सिर्फ ऐसे दो खिलाड़ी बचे हैं जिन पर सबकी निगाहें टिकी हैं. वे खिलाड़ी हैं फ्रांस के किलियन एमबाप्पे और अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी. पहले सेमीफाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना और क्रोएशिया की भिड़ंत होगी. जबकि दूसरे सेमीफाइनल में फ्रांस और मोरक्को आमने-सामने होंगे. वहीं, खिताबी मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा. 


नाकाम रहे स्टार


फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत में कुछ खिलाड़ियों का नाम सबकी जुबान पर था. इन खिलाड़ियों ने लियोनेल मेसी, किलियन एमबाप्पे, हैरी केन, रॉबर्ट लेवॉनडस्की और जूनियर नेमार शामिल थे. लेकिन अब सेमीफाइनल तक के सफर में किलियन एमबाप्पे और लियोनेल मेसी ही चैंपियन खिलाड़ी बचे हैं. शेष तीन खिलाड़ी, केन, लेवॉनडस्की और हैरी केन बाहर हो गए हैं. 


फीफा में फीके रहे रोनाल्डो


पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो फीफा वर्ल्ड कप में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. मोरक्को ने क्वार्टर फाइनल में पुर्तगाल को 1-0 से धूल चटाई. कोच फर्नांडो सैनटोस ने प्री-क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल मैच में रोनाल्डो स्टार्टिंग 11 में जगह नहीं दी. इस वर्ल्ड कप में वह संघर्ष करते नजर आए. रोनाल्डो सिर्फ घाना के खिलाफ पेनल्टी किक के जरिए एक गोल कर पाए थे. यह उनका आखिरी विश्व कप था. वह अपने रहते पुर्तगाल को वर्ल्ड चैंपियन नहीं बना पाए. 


ये खिलाड़ी भी रहे नाकाम


ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार भी इस वर्ल्ड कप में कुछ खास नहीं कर पाए. उन्हें सिर्फ दो गोल करने में सफलता मिली. यही हाल पोलैंड के फुटबॉलर रॉबर्ट लेवॉनडस्की का रहा. वह भी पूरे टूर्नामेंट के दौरान जूझते नजर आए. लेवॉनडस्की भी सिर्फ दो गोल कर पाए. फीफा वर्ल्ड कप 2018 में गोल्डन बूट जीतने वाले इंग्लैंड के हैरी केन इस विश्व में केवल दो गोल करने में सफल रहे. 


एमबाप्पे-मेसी का जादू बरकार


फीफा वर्ल्ड कप 2022 में फ्रांस के किलियन एमबाप्पे और अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी का जादू बरकरार है. एमबाप्पे अब तक पांच मैचों में सबसे ज्यादा 5 गोल दाग चुके हैं. वहीं मेसी पांच मुकाबलों में चार गोल करने में सफल रहे. दोनों खिलाड़ियों ने अपनी परफॉर्मेंस से सबको प्रभावित किया है. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा फ्रांस के ओलिवर गिरौड ने भी 4 गोल किए हैं. 


यह भी पढ़ें:


FIFA WC 2022: विराट ने की रोनाल्डो की जमकर तारीफ, बोले- 'कोई टाइटल आपके प्रभाव को एक्सप्लेन नहीं कर सकता, आप महान हैं...'


FIFA WC 2022: मोरक्को जिसने दुनिया को स्तब्ध करते हुए सेमीफाइनल में बनाई जगह, जानिए उसकी सफलता की कहानी