FIFA WC 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 के 11वें दिन आज (30 नवंबर) विश्व कप में भारतीय समयनुसार चार मुकाबले होने थे. इसमें ग्रुप-बी की टीमों के बीच दो मुकाबले देर रात 12:30 बजे खेले जा चुके हैं. एक मुकाबला वेल्स और इंग्लैंड के बीच खेला गया था. इस मैच में इंग्लैंड को 3-0 से जीत लिया.


दूसरा मैच ईरान और यूएसए के बीच खेला गया था. इस मैच में यूएसए ने 1-0 से बाज़ी मारी. इसके अलावा दो मैच भारतीय समयनुसार, रात 8:30 बजे खेले जाएंगे.


फ्रांस बनाम ट्यूनिशिया


ग्रुप-डी में एक तरफ फ्रांस दो जीत के साथ नंबर वन पर मौजूद है, दूसरी तरफ ट्यूनिशिया ग्रुप में आखिरी स्थान यानी नंबर चार पर मौजूद है. ट्यूनिशिया अब तक एक मैच ड्रॉ एक और मैच हार चुकी है. दोनों ही टीमें आज विश्व कप में अपना तीसरा मैच खेलेंगी. यह मैच भारतीय समयनुसार, रात 8:30 बजे एजुकेशन सिटी स्टेडियम, दोहा में खेला जाएगा.


इस मैच में ट्यूनिशिया अपनी पहली जीत तलाश करेगी. वहीं, फ्रांस लगातार अपनी तीसरी जीत हासिल करना चाहेगी. फ्रांस इससे पहले अपने ग्रुप में मौजूद ऑस्ट्रेलिया और डेनमार्क को शिकस्त दे चुकी है. वहीं अब देखना होगा कि क्या ट्यूनिशिया अपना पहला मैच जीत पाती है या नहीं.


ऑस्ट्रेलिया बनाम डेनमार्क


ग्रुप-डी में ऑस्ट्रेलिया और डेनमार्क नंबर और तीन पर मौजूद हैं. दोनों ही टीमें आज अपने-अपने तीसरे मैच के लिए आमने-सामने होंगी. यह मैच भारतीय समयनुसार, रात 8:30 बजे अल जानौब स्टेडियम में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया अब तक एक मैच जीत चुकी है और टीम को एक में हार झेलनी पड़ी है. वहीं, डेनमार्क ने अपना एक मैच ड्रॉ किया है और एक में उन्हें हार मिली है. आज ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी जीत तलाश करेगी. वहीं, डेनमार्क अपनी पहली जीत की तलाश में मैदान पर उतरेगी. दोनों के होने वाला मुकाबला काफी रोमांचक देखने को मिलेगा.


ये भी पढ़ें...


IND vs NZ: संजू सैमसन को फिर नहीं मिला मौका, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन