Messi vs Ronaldo: लियोनल मेसी (Lionel Messi) और क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) एक बार फिर मैदान में एक-दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आएंगे. सऊदी अरब के रियाद शहर में फुटबॉल जगत के इन दो दिग्गजों के बीच टक्कर होगी. दरअसल, पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) फुटबॉल क्लब इस हफ्ते सऊदी अरब के दौरे पर है. इस दौरान वह रियाद एसटी-11 के खिलाफ एक मैच खेलेगा. इसी मैच में यह दोनों दिग्गज आमने-सामने होंगे.


लियोनल मेसी फ्रेंच फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन की ओर से खेलते हैं. वहीं, क्रिस्टियानो रोनाल्डो यूरोपियन फुटबॉल सर्किट छोड़कर सऊदी अरब के क्लब अल नासर को जॉइन कर चुके हैं. रियाद का यह फुटबॉल क्लब इसी शहर के एक और क्लब अल हिलाल के साथ मिलकर PSG का सामना करेगा. अल नासर और अल हिलाल की कम्बाइंड टीम 'रियाद एसटी-11' का एलान भी हो गया है. PSG के खिलाफ क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस टीम को लीड करेंगे.


टिकट के लिए 20 लाख रिक्वेस्ट 
यह मुकाबला गुरुवार को रियाद में ही खेला जाएगा. इस बड़े मैच के लिए ऑनलाइन 20 लाख टिकट रिक्वेस्ट आईं थीं. इस मैच की VIP टिकटों की नीलामी की कीमत चौंकाने वाली रही. इस मैच की VIP टिकट मंगलवार को हुई नीलामी में 2.66 मिलियन डॉलर तक बिकी.


रोनाल्डो और मेसी के बीच पिछले एक दशक से सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर होने की जंग रही है. यह दोनों खिलाड़ी बारी-बारी से बलून डी'ओर अवॉर्ड जीतते रहे हैं. दोनों खिलाड़ी पहले स्पेन की ला लीगा में खेलते थे, जहां मेसी बार्सिलोना और रोनाल्डो रियल मैड्रिड की ओर से नजर आते थे. ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे के खिलाफ कई मुकाबले खेले हैं.


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS: 'पैट कमिंस और उनकी टीम के लिए एसिड टेस्ट होगा भारत दौरा', एलन बॉर्डर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को किया अलर्ट