Asia Games 2023, Team India Schedule On 19th September: चीन के हांगझाऊ शहर में 23 सितंबर से 7 अक्तूबर तक एशियन गेम्स 2023 का आयोजन होना. इसमें कुछ इवेंट्स की शुरुआत आज 19 सितंबर से हो जाएगी. भारत की तरफ से इस बार लगभग 655 एथलीट 40 से अधिक खेलों में हिस्सा लेने के लिए चीन पहुंच चुके हैं. इसमें आज के दिन भारत 2 इवेंट्स में खेलते हुए दिखाई देगी. एक इवेंट फुटबॉल में होगा जिसमें भारतीय टीम का सामना मेजबान चीन से होगा. वहीं दूसरा इवेंट बॉलीवाल में खेला जाएगा और इसमें भारत की पुरुष टीम की भिड़ंत कंबोडिया से होगी.


एशियन गेम्स में इस बार भारत को 100 के करीब पदक मिलने की उम्मीद है. साल 2018 में जब पिछली बार इस मेगा इवेंट का आयोजन हुआ था तो उसमें भारत ने 16 गोल्ड सहित कुल 70 पदक अपने नाम किए थे. क्रिकेट इवेंट में भी भारत को इस बार पदक मिलने की पूरी उम्मीद है.


भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम से सभी को काफी एशियन गेम्स में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. हालांकि आखिरी समय पर टीम का एलान होने की वजह से खिलाड़ियों को तैयारी के लिए अधिक समय का मौका नहीं मिल सका. भारत और चीन के बीच एशियन गेम्स में आखिरी मुकाबला साल 2002 में खेला गया था और उसमें भारत को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था.






यहां पर देखिए एशियन गेम्स में भारत का 19 सितंबर का शेड्यूल


पुरुष फुटबॉल – भारत बनाम चीन, (भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे)


पुरुष बॉलीवाल – भारत बनाम कंबोडिया (भारतीय समयानुसार शाम 4:30 पर)


कहां पर खेले जायेंगे मैच


मुकाबला हांगझाऊ के हुआंग लॉन्ग सेंटर स्टेडियम में खेले जायेंगे.


कहां पर देख सकते एशियन गेम्स के मुकाबले लाइव


भारत में एशियन गेम्स 2023 के सभी मुकाबलों का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं मैचों की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर की जाएगी.


 


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए सिलेक्ट की गई टीम पर क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा