Lionel Messi Viral Video: फीफा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना ने पोलैंड को 2-0 से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच यह ग्रुप-एफ का मैच था. इस जीत के बाद अर्जेंटीना की टीम प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. लियोनेल मेसी की टीम के सामने प्री-क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम होगी. दरअसल, अर्जेंटीना ने पोलैंड को मैज में जरूर हरा दिया, लेकिन लियोनेल मेसी के लिए यह मैच यादगार नहीं रहा. इस मैच में यह दिग्गज खिलाड़ी पेनल्टी पर भी गोल करने में नाकामयाब रहा. लियोनेल मेसी के शॉट को पोलैंड के विकेटकीपर ने गोल में तब्दील होने से बचा लिया.


लियोनल मेसी के नाम अनचाहा रिकॉर्ड


दरअसल, लियोनेल मेसी अपने करियर में 31वीं बार पेनल्टी पर गोल करने से चूक गए. इस मैच के बाद लियोनेल मेसी ने कहा कि पेनल्टी पर गोल नहीं कर पाने के बाद निराश था. उन्होंने कहा कि मुझे पता था कि वह गोल पूरे मैच के रूख को बदल सकता था. हालांकि, लियोनेल मेसी का मानना है कि पेनल्टी चूकने से टीम मजबूत हुई. इसके साथ ही लियोनेल मेसी के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. लियोनेल मेसी फीफा वर्ल्ड कप इतिहास में दो पेनल्टी मिस करने वाले दूसरे फुटबॉलर बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में आसामोह ज्ञान की बराबरी कर ली.






शनिवार को अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला


गौरतलब है कि शनिवार को फीफा वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के सामने अर्जेंटीना की टीम होगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमद बिन अली स्टेडियम में खेला जाएगा. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना के बीच पिछले तकरीबन 15 सालों से कोई मैच नहीं खेला गया है. दोनों टीमें आखिरी बार सितंबर 2007 में आमने-सामने हुई थी. उस मैच में अर्जेंटीना ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराया था. दरअसल, दोनों टीमें फुटबॉल वर्ल्ड कप में पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी.


ये भी पढ़ें-


Roberto Martinez: बेल्जियम के कोच ने दिया इस्तीफा, फीफा वर्ल्ड कप से टीम के बाहर होने के बाद किया एलान


FIFA WC 2022 Stats: गोल्डन बूट की रेस में सबसे आगे हैं ये 5 स्ट्राइकर, गोल असिस्ट करने में हैरी केन टॉप पर; जानें कुछ खास आंकड़े