FIFA WC Top Stats: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA WC 2022) में कुल 64 मैच खेले जाने हैं. इनमें से 40 मैच हो चुके हैं. ग्रुप स्टेज के मुकाबले अब आखिरी दौर में हैं. अब तक हुए मुकाबलों के बाद गोल्डन बूट के लिए पांच स्ट्राइकर्स के बीच रेस है. वहीं, गोल असिस्ट करने में इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन टॉप पर चल रहे हैं. उधर, पोलैंड के गोलकीपर गोल बचाने में सबसे आगे रहे हैं. देखें कुछ खास आंकड़े...

1. टॉप गोल स्कोरर (टॉप-5)

खिलाड़ी देश गोल
एनर वेलेंसिया इक्वाडोर 3
कीलियन एमबापे फ्रांस 3
कोडी गाक्पो नीदरलैंड्स 3
मार्कस रशफोर्ड इंग्लैंड 3
अलवरो मोराट स्पेन 3

2. सबसे ज्यादा असिस्ट (टॉप-5)

खिलाड़ी देश असिस्ट
हैरी केन इंग्लैंड 3
ब्रुनो फर्नांडेज़ पुर्तगाल 2
डेवी क्लासेन नीदरलैंड्स 2
थियो हर्नांडेज़ फ्रांस 2
इवान पेरिसिच क्रोएशिया 2

3. मोस्ट सेव्स (टॉप-5)

खिलाड़ी देश सेव
वोज्श्चिच शजेंसी पोलैंड 16
मोहम्मद अल ओवैस सऊदी अरब 14
वांजा मिलिंकोविच-साविच सर्बिया 12
सुईची गोंडा जापान 12
केलोर नवास कोस्टारिका 11

यह भी पढ़ें...

France vs Tunisia: फिलिस्तीनी झंडा लेकर मैदान में घुसा सपोर्टर, जबरदस्त स्टंट भी दिखाया; स्टेडियम में लगते रहे नारे