पिछले दिनों दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी के भारत आने (Lionel Messi India Tour) की खबरें चरम पर रही हैं. अब मेसी के इंडिया टूर और उनकी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की तारीख भी सामने आ चुकी है. इसी बीच अपडेट सामने आया है कि क्रिस्टीयानो रोनाल्डो भी खेलने भारत आ सकते हैं. दरअसल AFC चैंपियंस लीग टू 2025-26 के ड्रॉ में एफसी गोवा और रोनाल्डो की टीम अल-नासर को ग्रुप D में रखा गया है. वहीं लीग में दूसरी भारतीय टीम मोहन बागान सुपर जायंट्स को ग्रुप C में स्थान मिला है.

Continues below advertisement

मुकाबले 16 सितंबर से शुरू होंगे और ग्रुप स्टेज का समापन 24 दिसंबर को होगा. वहीं राउंड ऑफ 16 के मैच अगले साल 10-19 फरवरी के बीच खेले जाएंगे और क्वार्टरफाइनल मैच 3-12 मार्च तक खेले जाएंगे. सेमीफाइनल मुकाबले 7-15 अप्रैल के बीच होंगे और फाइनल 16 मई को खेला जाएगा. कयास लगाए जा रहे हैं कि क्रिस्टीयानो रोनाल्डो के अलावा जोआओ फीलिक्स और मार्सेलो ब्रोजोविच भी मैच खेलने भारत आ सकते हैं.

क्या भारत आएंगे क्रिस्टीयानो रोनाल्डो?

रिपोर्ट्स के मुताबिक अल-नासर के साथ क्रिस्टीयानो रोनाल्डो के कॉन्ट्रैक्ट में एक शर्त है कि रोनाल्डो चाहें तो टीम के बाहरी मैदानों (Away Matches) पर होने वाले मैचों से बाहर बैठ सकते हैं. चूंकि ग्रुप D में अल-नासर और एफसी गोवा का 2 बार आमने-सामने आना तय है. एक बार उनका मैच रियाद और दूसरी भिड़ंत भारत में होगी. इसलिए अगर रोनाल्डो बाहरी (Away Match) को मिस नहीं करते हैं तो उन्हें खेलने के लिए भारत आने पड़ेगा.

Continues below advertisement

आपको बता दें कि एफसी गोवा ने ओमान की अल सीब टीम को 2-1 से हराकर AFC चैंपियंस लीग टू के ड्रॉ में प्रवेश पाया था. वहीं एक अन्य भारतीय क्लब मोहन बागान को ग्रुप C की चुनौतियों से पार पाना होगा.

यह भी पढ़ें:

ODI रिटायरमेंट के सवाल पर क्या बोले रोहित शर्मा? जवाब आपको जरूर सुनना चाहिए; वायरल वीडियो ने मचाया तहलका