ऑस्ट्रेलिया दौरे से गुरुवार की सुबह भारत पहुंचे इंडियन क्रिकेट टीम के पांच सदस्यों को अगले सात दिन तक घर में क्वारंटीन रहने की सलाह दी गयी है. भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे, सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर, सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और मुख्य कोच रवि शास्त्री ऑस्ट्रेलिया से गुरुवार की सुबह मुंबई पहुंचे.


बीएमसी नगर आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने बताया, ‘‘खिलाड़ियों को सात दिन तक घर में क्वारंटीन रहने की सलाह दी गयी है.’’ कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद भारत ने मंगलवार को ब्रिस्बेन में चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से जीती और बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी अपने पास बरकरार रखी. रहाणे, शास्त्री, रोहित, शार्दूल और शॉ का मुंबई पहुंचने पर मुंबई क्रिकेट संघ के अधिकारियों ने स्वागत किया. रहाणे ने टीम की जीत का जश्न मनाने के लिये केक भी काटा.


इंडिया ने 2-1 से सीरीज किया अपने नाम 


इंडिया ने 2-1 से सीरीज जीतकर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को अपने पास रखा है. इंडिया के लिए यह बेहद ही ऐतिहासिक जीत है. ब्रिस्बेन के मैदान पर दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों के आगे भारत के युवा बल्लेबाजों रिषभ पंत और शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया है. पंत ने 89 रन बनाकर नाबाद रहे. गिल ने 91 रन की पारी खेली. पुजारा ने 55 रन बनाकर एक छोर को मजबूती से संभाले रखा. विराट कोहली की अनुपस्थिति में इंडिया के लिए यह बहुत बड़ी जीत है. इंडिया को इस मैच में अपने खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से चार बदलाव करने पड़े थे. इसके बावजूद वह इतिहास रचने में कामयाब रही.


डालिए ब्रिस्बेन टेस्ट मैच पर एक नज़र 


ब्रिस्बेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. लाबुशेन के 108 रन की बदौलत 369 रन बनाए थे. इंडिया ने शार्दुल-सुंदर की पार्टनरशिप की बदौलत पहली पारी 336 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 33 रन की बढ़त मिली थी. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 294 रन बनाए और इंडिया को जीत के लिए 328 रन चाहिए थे. आखिरी दिन इंडिया को जीत के लिए 324 रन चाहिए. शुभमन गिल ने 91 रन की भारत की जीत की नींव रखी. पुजारा ने 55 रन बनाए. रिषभ पंत 89 रन बनाकर नाबाद रहे और उन्होंने टीम को जीत दिला दी. इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है. इंडिया के लिए ब्रिस्बेन की जीत बेहद ही खास है और टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है.


ये भी पढ़ें 


IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स ने जारी किए अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों के नाम, यहां देखें पूरी लिस्ट


IPL 2021: KXIP ने ग्लेन मैक्सवेल को किया रिलीज, राहुल और गेल समेत इन खिलाड़ियों को किया रिटेन