FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में पहली जीत की तलाश कर रही जर्मनी की टीम एक और मुश्किल में फंसती नजर आ रही है. स्पेन के खिलाफ भले ही जर्मन टीम ने मैच ड्रॉ करा लिया था, लेकिन इस मैच से पहले हुई एक घटना के कारण उनके ऊपर जुर्माना लगाया गया है. स्पेन के खिलाफ मैच से पहले हुई प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में जर्मनी की ओर से किसी खिलाड़ी ने हिस्सा नहीं लिया था और इसी कारण उनके ऊपर जुर्माना लगा है.


जर्मनी पर लगा 8.5 लाख रुपये का जुर्माना


2014 की वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी पर फीफा ने 8.5 लाख रूपये का जुर्माना लगाया है. जर्मन कोच हैंसी फ्लिक ने कहा था कि वह अपने खिलाड़ियों का ध्यान मैच पर रखना चाहते हैं और इसी कारण कोई खिलाड़ी प्रेस कांफ्रेंस में नहीं आया था. फीफा ने अपना बयान जारी करते हुए जर्मनी पर बैन लगाने की बात बताई है. यह पहला मौका नहीं है जब जर्मनी की टीम वर्तमान टूर्नामेंट में मुसीबत में फंसी है. इससे पहले जापान के खिलाफ अपने पहले मुकाबले मं जर्मनी के खिलाड़ियों को वन लव आर्मबैंड के लिए मुंह ढककर फोटो खिंचाते हुए देखा गया था.


ग्रुप स्टेज से बाहर होने की कगार पर है जर्मनी


जापान के खिलाफ पहला मुकाबला गंवाने वाली जर्मनी पर ग्रुप स्टेज से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. स्पेन के खिलाफ उनका मैच 1-1 से ड्रॉ रहा था और फिलहाल वे अपने ग्रुप में आखिरी स्थान पर हैं. जर्मनी को अपना आखिरी मैच जीतने के साथ ही अन्य टीमों के हार की भी कामना करनी होगी. यदि दूसरी टीमों का परिणाम उनके पक्ष में नहीं रहा तो वे 2018 की तरह इस बार भी ग्रुप स्टेज से बाहर हो जाएंगे. 


यह भी पढ़ें:


FIFA World Cup 2022: कतर के खिलाफ जीत से अंतिम-16 में पहुंचा नीदरलैंड्स, मेजबान टीम टूर्नामेंट से बाहर