CHE vs TOT: इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) में रविवार रात को हुआ चेल्सी बनाम टोटेनहम हॉटस्पर (CHE vs TOT) मुकाबला बेहद रोमांचक अंदाज में खत्म हुआ. अपने घरेलू मैदान पर चेल्सी लगभग जीत के करीब था लेकिन आखिरी पलों में टोटेनहम के स्टार स्ट्राइकर हैरी केन (Harry Kane) के हेडर ने पासा पलट दिया. यह मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ.


इस मुकाबले में चेल्सी शुरुआत से ही टोटेनहम पर भारी रहा. 19वें मिनट में ही कालीदो कोउलीबाली ने चेल्सी को 1-0 की लीड दिला दी. हॉफ टाइम तक चेल्सी ने इसी गोल की बदौलत बढ़त बनाए रखी. दूसरे हॉफ में टोटेनहम ने वापसी की. 68वें मिनट में पीयरे-एमिले होजबर्ग के गोल ने टोटेनहम को बराबरी पर ला दिया. हालांकि कुछ ही देर बार (77वें मिनट) रीस जेम्स ने गोल कर चेल्सी को फिर 2-1 से आगे कर दिया. मैच इसी स्कोर के साथ खत्म होते नजर आ रहा था तभी स्टॉपेज टाइम (90+6 वें मिनट) में हैरी केन ने लाजवाब हेडर दागा और मैच को ड्रॉ करा दिया.






इस मैच में 65% समय तक बॉल चेल्सी के खिलाड़ियों के पास रही. चेल्सी के खिलाड़ियों ने 574 पासेस पूरे किए, 8 कॉर्नर हासिल किए और 16 बार गोल पर हमला बोला. जवाब में टोटेनहम के खिलाड़ियों ने 318 पासेस किए, 5 कॉर्नर लिए और 10 बार गोल के लिए अटेम्पट किए.


वेस्टहम यूनाइटेड हुआ उलटफेर का शिकार
रविवार रात को हुए एक अन्य मुकाबले में वेस्टहम यूनाइटेड को नॉटिंघम फॉरेस्ट के खिलाफ उलटफेर का शिकार होना पड़ा. वेस्टहम के खिलाड़ी पूरे वक्त मैदान पर हावी तो रहे लेकिन पहले हॉफ के स्टोपेज टाइम में नॉटिंघम के ताइवो अवोनियी के गोल का जवाब नहीं दे सके और मैच 0-1 से हार गए.


यह भी पढ़ें...


पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपने देश के क्रिकेट बोर्ड को ही लताड़ा, इस बात पर लगाई फटकार


CSA T20 League में धोनी की मदद नहीं ले पाएगी CSK, BCCI का यह नियम बनेगा बाधा