मैनचेस्टर: आज दोपहर साढ़े तीन बजे से इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला टेस्ट खेला जाएगा. इंग्लैंड ने हाल ही में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 2-1 से टेस्ट सीरीज़ जीती थी. ऐसे में वो पाकिस्तान के खिलाफ भी अपना विजयी क्रम जारी रखना चाहेगा. वहीं पाकिस्तान की नज़रें इस टेस्ट को जीतकर सीरीज़ में बढ़त बनाने पर रहेंगी. अगर इंग्लैंड इस टेस्ट सीरीज़ को जीतता है तो वो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगा.


दो स्पिन गेंदबाज़ों के साथ उतर सकता है पाकिस्तान


पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर और हेड कोच मिस्बाह उल हक ने पहले टेस्ट से पहले संकेत दिए हैं कि पाकिस्तान इस टेस्ट में दो स्पिन गेंदबाज़ों को उतार सकता है. ऐसे में मैनचेस्टर टेस्ट में लेग स्पिनर यासिर शाह और युवा काशिफ भट्टी को मौका मिल सकता है. काशिफ ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है. वहीं यासिर 39 टेस्ट में 213 विकेट हासिल कर चुके हैं.


दोपहर तीन बजे होगा टॉस


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच पहले टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण आप भारतीय समय के मुताबिक दोपहर के 3:30 बजे से देख सकेंगे. वहीं इस मैच का टॉस दोपहर तीन बजे होगा. इस टेस्ट को आप सोनी नेटवर्क के सोनी सिक्स चैनल पर देख सकते हैं. वहीं ऑनलाइन मैच देखने वाले दर्शक इस मैच को 'SonyLiv' App पर देख सकते हैं.


पाकिस्तान की संभावित टीम


पाकिस्तान टीम- आबिद अली, अज़हर अली (कप्तान), बाबर आज़म, हारिस सोहैल, असद शफीक, मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), काशिफ भट्टी, यासिर शाह, मोहम्मद अब्बास, शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह.


इंग्लैंड की संभावित टीम


इंग्लैंड टीम- रोरी बर्न्स, डोम सिब्ले, ज़ैक क्रॉले, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डोम बेस, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन.


यह भी पढ़ें-


IPL 2020: मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों का एक दो नहीं बल्कि इतनी बार होगा कोविड 19 टेस्ट


BCCI में बढ़ेगा राहुल द्रविड़ का कद, मिलेगी बेहद ही अहम जिम्मेदारी