अब वो पल आ रहा है जब ऐतिहासिक राम मंदिर के लिए नींव रखी जाएगी. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या जाएंगे और भूमि पूजन करेंगे. इसके बाद शिलान्यास के मौके पर आयोजित एक जन समारोह में शामिल होंगे.


प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस कार्यक्रम से पहले पीएम मोदी हनुमानगढ़ी में पूजा और दर्शन करेंगे. हनुमानगढ़ी में पूजा अर्चना के बाद प्रधानमंत्री श्री राम जन्मभूमि जाएंगे जहां वह 'भगवान श्री रामलला विराजमान' की पूजा और दर्शन में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री पारिजात का पौधा लगाएंगे और फिर भूमि पूजन करेंगे.


राम मंदिर भूमि पूजन के कार्यक्रम पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी. एबीपी न्यूज़ आपको पल-पल की खबरों से रूबरू कराएगा. एबीपी न्यूज़ के साथ बने रहें.


यहां देखें राम मंदिर भूमि पूजन से जुड़े अपडेट्स-


ABP न्यूज़ टीवी की लाइव स्ट्रीमिंग भी होगी. लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट और एप Disney+ Hotstar पर भी आप राम मंदिर कार्यक्रम का लाइव कवरेज देख सकते हैं. इसके साथ ही आप यूट्यूब पर भी एबीपी न्यूज़ की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. आप अपने एंड्रॉएड या आईओएस स्मार्टफोन में ABP न्यूज का एप इंस्टॉल करके लाइव टीवी देख सकते हैं और कवरेज से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.


वेबसाइट


हिंदी : abplive.com


अंग्रेजी- news.abplive.com


LIVE TV- abplive.com/live-tv


फेसबुक-


हिंदी फेसबुक : facebook.com/abpnews


अंग्रेज़ी फेसबुक: facebook.com/abplive


ट्विटर


twitter.com/ABPNews


यू-ट्यूब


www.youtube.com/abpnews