पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने क्रिकेट को अलविदा कहकर सबको चौंका दिया है. गुरुवार को पीसीबी पर बेहद ही गंभीर आरोप लगाते हुए मोहम्मद आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान किया. मोहम्मद आमिर को पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का साथ मिला है. अख्तर का कहना है कि 2011 के वर्ल्ड कप में उनके प्रति भी पीसीबी का रवैया अच्छा नहीं था.


शोएब अख्तर ने कहा कि 2011 विश्व कप के दौरान, जब वह संन्यास लेने वाले थे, तब उनसे अच्छा व्यवहार नहीं किया था. आमिर के संन्यास पर अख्तर ने कहा, "मैं खुले तौर पर कह रहा हूं कि 2011 विश्व कप के दौरान मेरे साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया गया था. शाहिद अफरीदी द्वारा नहीं बल्कि बाकी के प्रबंधन द्वारा. मैं यह खुले तौर पर कह रहा हूं कि मुझे परेशान किया गया था लेकिन मैंने परवाह नहीं की क्योंकि मैं पहले ही संन्यास लेने की घोषणा कर चुका था."


आमिर को लेकर किया यह दावा


आमिर के बारे में अख्तर ने कहा, "आमिर को अच्छी गेंदबाजी करनी चाहिए थी और अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहिए था ताकि कोई उन्हें टीम से निकाल नहीं सके. आपको अपने डर का सामना करना पड़ता है और अच्छा प्रदर्शन कर प्रबंधन को दिखाना होता है."


अख्तर ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह आमिर को ट्रेनिंग दे कर दो महीनें में पहले की तरह तैयार कर देंगे. अख्तर ने कहा, "अगर आप मुझे आमिर को दो महीनों के लिए दे दें तो हर कोई उन्हें 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए देखेगा. मैं उन्हें वो सिखाऊंगा जो मैंने उन्हें तीन साल पहले सिखाया था. वह वापसी कर सकते हैं."


SA Vs SL: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम बुरी मुसीबत में फंसी, 16 में से 10 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव हुए