DC vs LSG Highlights: आशुतोष शर्मा ने दिल्ली को जिताई हारी हुई बाजी, विपराज निगम ने भी किया कमाल; रोमांच की सारी हदें पार
IPL 2025, DC vs LSG Highlights: आशुतोष शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स को हारी हुई बाजी जिता दी है. वह 31 गेंद में 66 रनों पर नाबाद लौटे. उनके बल्ले से 5 चौके और 5 छक्के निकले.
बैकग्राउंड
Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants: आईपीएल 2025 में आज दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला है. इस सीजन दोनों ही टीमों का यह पहला मैच है....More
दिल्ली कैपिटल्स ने कमाल कर दिया. आशुतोष शर्मा और विपराज निगम ने दिल्ली को हारी हुई बाजी जिता दी. इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 8 विकेट पर 209 रन बनाए थे. जवाब में एक समय दिल्ली कैपिटल्स ने 65 पर 5 और 113 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए थे. फिर आशुतोष शर्मा ने 31 गेंद में 66 और विपराज निगम ने 15 गेंद में 39 रनों की पारी लखनऊ के जबड़े से मैच छीन लिया. आशुतोष मैच जिताकर नाबाद लौटे. उनके बल्ले से 5 चौके और 5 छक्के निकले.
19वें ओवर में आशुतोष शर्मा ने गजब का छक्का और चौका लगाया. इस ओवर में 16 रन आए. अब दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए छह गेंद में सिर्फ छह रन बनाने हैं. आशुतोष 30 गेंद में 60 रन पर हैं. वह 5 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं.
19वें ओवर में 192 रनों पर दिल्ली कैपिटल्स का 9वां विकेट गिर गया है. कुलदीप यादव रन आउट हुए. अब दिल्ली को 9 गेंद में 18 रन बनाने हैं. अच्छी बात यह है कि आशुतोष शर्मा क्रीज पर चले गए हैं.
विपराज निगम के आउट होते ही फिर दिल्ली लड़खड़ा गई. मिचेल स्टार्क भी आउट हो गए हैं. वह पांच गेंद में दो रन ही बना सके. मैच फिर से लखनऊ की तरफ चला गया है.
विपराज निगम 15 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने 5 चौके और दो छक्के जड़े. मैच फिर से लखनऊ की तरफ पलट गया है. विपराज को दिगवेश राठी ने आउट किया.
विपराज निगम और आशुतोष शर्मा ने 21 गेंद में 55 रनों की साझेदारी कर मैच पलट दिया है. 16 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 6 विकेट पर 188 रन है. प्रिंस यादव के ओवर में 20 रन आए. विपराज निगम 14 गेंद में 39 रन पर हैं. उनके बल्ले से अब तक 5 चौके और दो छक्के आए हैं. आशुतोष शर्मा 23 गेंद में 31 रन पर हैं. वह तीन चौके और एक छक्का लगा चुके हैं.
15 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 6 विकेट पर 148 रन है. विपराज निगम ने दिल्ली की उम्मीदें फिर जगा दी हैं. वह 11 गेंद में 30 रन पर हैं. उनके बल्ले से अब तक 3 चौके और दो छक्के आए हैं. आशुतोष शर्मा 20 गेंद में दो चौकों की मदद से 20 रन पर हैं.
14वें ओवर में विपराज निगम रवि बिश्नोई पर टूट पड़े. इस ओवर में दो चौके और एक छक्का आया. विपराज निगम सात गेंद में 18 रन पर हैं. वह दो चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. आशुतोष शर्मा 18 गेंद में दो चौकों की मदद से 18 रन पर हैं. 14 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 6 विकेट पर 133 रन है.
दिल्ली कैपिटल्स को ट्रस्टन स्टब्स से बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन वह भी आउट हो गए हैं. 13वें ओवर में एम सिद्दार्थ पर स्टब्स ने पहले दो छक्के जड़े फिर बोल्ड हो गए. स्टब्स ने 22 गेंद में 34 रन बनाए. दिल्ली ने 113 रनों पर छठा विकेट गंवाया.
12 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 5 विकेट पर 101 रन है. प्रिंस यादव के इस ओवर में 6 रन आए. ट्रस्टन स्टब्स 19 गेंद में एक छक्के और एक चौके के साथ 22 रन पर हैं. आशुतोष शर्मा 16 गेंद में दो चौकों की मदद से 16 रन पर हैं.
11 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 5 विकेट पर 95 रन है. ट्रस्टन स्टब्स 15 गेंद में एक छक्के और एक चौके के साथ 19 रन पर हैं. आशुतोष शर्मा 14 गेंद में दो चौकों की मदद से 14 रन पर हैं.
आईपीएल में प्रिंस यादव ने पहला ओवर किया. इस ओवर में सिर्फ पांच रन आए. 10 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 5 विकेट पर 88 रन है. ट्रस्टन स्टब्स 11 गेंद में एक छक्के के साथ 13 रन पर हैं. आशुतोष शर्मा 12 गेंद में दो चौकों की मदद से 13 रन पर हैं.
भले ही दिल्ली के विकेट गिर रहे हैं, लेकिन उनके बल्लेबाज लगातार रन बनाने को देख रहे हैं. 9 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 5 विकेट पर 83 रन हो गया है. ट्रस्टन स्टब्स सात गेंद में एक छक्के के साथ 10 रन पर हैं. आशुतोष शर्मा 10 गेंद में दो चौकों की मदद से 10 रन पर हैं.
सातवें ओवर में 65 के स्कोर पर दिल्ली कैपिटल्स का पांचवां विकेट गिर गया है. फाफ डु प्लेसिस 18 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें रवि बिश्नोई ने पवेलियन भेजा. अब ट्रस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा क्रीज पर हैं.
छठे ओवर में 50 के स्कोर पर दिल्ली कैपिटल्स ने चौथा विकेट गंवा दिया है. अक्षर पटेल 11 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए. उनके बल्ले से 3 चौके और एक छक्का आया. अब फाफ डु प्लेसिस और ट्रस्टन स्टब्स क्रीज पर हैं.
पांचवां ओवर शार्दुल ठाकुर ने किया. इस ओवर में 13 रन आए. 5 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर तीन विकेट पर 45 रन है. अक्षर पटेल 9 गेंद में 18 और फाफ डु प्लेसिस 13 गेंद में 21 रन पर हैं.
चौथे ओवर से 15 रन आए. एम सिद्दार्थ पर अक्षर पटेल ने एक छक्का लगाया और फिर फाफ डु प्लेसिस ने दो चौके मारे. 4 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर तीन विकेट पर 32 रन है. अक्षर पटेल सात गेंद में 13 और फाफ 9 गेंद में 14 रन पर हैं.
तीसरे ओवर में 9 रन आए. दिग्वेश राठी पर फाफ ने एक चौका मारा तो अक्षर ने भी एक चौका लगाया. 3 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर तीन विकेट पर 17 रन है.
दूसरे ओवर में सिर्फ सात रनों पर दिल्ली कैपिटल्स का तीसरा विकेट गिर गया है. समीर रिजवी सिर्फ चार रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मणिमरन सिद्दार्थ ने आउट किया.
दिल्ली कैपिटल्स ने पहले ओवर में ही दो विकेट गंवा दिए हैं. शार्दुल ठाकुर ने पहले जैक फ्रेजर मैकगर्क को आउट किया और फिर अभिषेक पोरेल को चलता किया. मैकगर्क 01 और पोरेल जीरो पर आउट हुए.
15 ओवर में 170 से लखनऊ की टीम 20 ओवर में सिर्फ 209 तक ही पहुंच सकी. दिल्ली के सामने 210 रनों का लक्ष्य है. लखनऊ के लिए निकोलस पूरन ने 30 गेंद में 75 रनों की पारी खेली, उनके बल्ले से 6 चौके और 7 छक्के निकले. मिशेल मार्श ने 36 गेंद में 72 रन बनाए. उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के जड़े. इसके बाद लखनऊ की पारी लड़खड़ा गई. डेविड मिलर 19 गेंद में 27 रनों पर नाबाद लौटे. दिल्ली के लिए मिचेल स्टार्क ने 3 और कुलदीप यादव ने दो विकेट झटके.
मिचेल स्टार्क ने 19वें ओवर में सिर्फ 6 रन दिए और दो विकेट निकाले. 19 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 8 विकेट पर 194 रन है. लखनऊ की पारी अंतिम ओवरों में लड़खड़ा गई है.
133 रनों पर लखनऊ का एक विकेट था. फिर 177 रनों पर 6 विकेट हो गए. आयुष बदोनी 04 और शार्दुल ठाकुर 00 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि, 18वें ओवर में 10 रन आ गए. अब स्कोर 6 विकेट पर 188 रन है.
16 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 4 विकेट के 176 रन है. अक्षर पटेल ने छह रन दिए. डेविड मिलर सात गेंद में छह और आयुष बदोनी चार गेंद में चार रन पर हैं.
निकोलस पूरन 30 गेंद में 75 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें मिचेल स्टार्क ने क्लीन बोल्ड किया. पूरन ने अपनी पारी में 7 छक्के और 6 चौके मारे. 15 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 4 विकेट पर 170 रन है.
14वें ओवर में 161 रनों पर लखनऊ सुपर जायंट्स का तीसरा विकेट गिर गया है. ऋषभ पंत छह गेंद में खाता खोले बिना ही आउट हो गए. उन्हें कुलदीप यादव ने पवेलियन भेजा.
दिल्ली कैपिटल्स ने बड़ी गलती कर दी. ट्रस्टन स्टब्स को ओवर दिया. निकोलस पूरन ने इस ओवर में 4 छक्के और एक चौका जड़ा. 13 ओवर में लखनऊ का स्कोर दो विकेट पर 161 रन हो गया है.
मिशेल मार्श 36 गेंद में 72 रन बनाकर आउट हो गए. उनके बल्ले से 6 चौके और 6 छक्के निकले. मार्श को मुकेश कुमार ने आउट किया. 12वें ओवर में 133 रनों पर लखनऊ का दूसरा विकेट गिरा.
11 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर एक विकेट के 125 रन है. मिचेल मार्श 33 गेंद में 65 रन पर हैं. वह 6 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं. निकोलस पूरन 20 गेंद में 41 रन पर हैं. उनके बल्ले से 4 चौके और तीन छक्के आए हैं.
11 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर एक विकेट के 125 रन है. मिचेल मार्श 33 गेंद में 65 रन पर हैं. वह 6 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं. निकोलस पूरन 20 गेंद में 41 रन पर हैं. उनके बल्ले से 4 चौके और तीन छक्के आए हैं.
9 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर एक विकेट के 108 रन है. मिचेल मार्श 27 गेंद में 57 रन पर हैं. वह 6 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं. निकोलस पूरन 15 गेंद में 34 रन पर हैं. उनके बल्ले से 3 चौके और तीन छक्के आए हैं.
8 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर एक विकेट के 98 रन है. मिचेल मार्श 23 गेंद में 51 रन पर हैं. वह 5 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं. निकोलस पूरन 12 गेंद में 31 रन पर हैं. उनके बल्ले से 3 चौके और तीन छक्के आए हैं.
सातवें ओवर में विपराज निगम ने 24 रन दिए. इस ओवर में 4 छक्के पड़े. हालांकि, निकोलस पूरन का कैच भी समीर रिजवी से छूटा. 7 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर एक विकेट के 89 रन है. मिचेल मार्श 21 गेंद में 50 रन पर हैं. वह 5 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं. निकोलस पूरन आठ गेंद में 23 रन पर हैं. उनके बल्ले से एक चौका और तीन छक्के आए हैं.
मुकेश कुमार ने छठा ओवर किया. इस ओवर में 14 रन आए. मिशेल मार्श ने एक छक्का और एक चौका लगाया. 6 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर एक विकेट के 64 रन है. मिचेल मार्श 19 गेंद में 43 रन पर हैं. वह 5 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. साथ में निकोलस पूरन चार गेंद में पांच रन पर हैं.
पांचवें ओवर में 46 के स्कोर पर लखनऊ का पहला विकेट गिर गया है. एडन मार्करम युवा विपराज निगम की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में कैच आउट हुए. बाउंड्री लाइन पर मिचेल स्टार्क ने उनका कैच लपका. मार्करम ने 13 गेंद में 15 रन बनाए.
4 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर बिना किसी विकेट के 40 रन है. अक्षर पटेल ने चौथे ओवर में सात रन दिए. मिचेल मार्श 13 गेंद में 26 रन पर हैं. वह 3 चौके और दो छक्के लगा चुके हैं. एडन मार्करम 11 गेंद में 14 रन पर हैं. उनके बल्ले से एक चौका और एक छक्का आया है.
मिचेल स्टार्क ने तीसरा ओवर किया. इस ओवर में 21 रन आए. मिचेल मार्श ने दो चौके और एक छक्का लगाया. 3 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर बिना किसी विकेट के 33 रन है. मिचेल मार्श आठ गेंद में 20 और एडन मार्करम 10 गेंद में 13 रन पर हैं.
दूसरे ओवर में अक्षर पटेल ने पांच रन दिए. दो ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर बिना किसी विकेट के 12 रन है. मिचेल मार्श चार गेंद में छह और एडन मार्करम आठ गेंद में छह रन पर हैं.
मिचेल स्टार्क ने पहले ओवर में सात रन दिए. शुरुआती चार गेंद में कोई रन नहीं आया था. पांचवीं गेंद पर सिंगल आया और फिर लास्ट बॉल पर मिचेल मार्श ने छक्का जड़ दिया.
एडन मार्करम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई
जैक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा और मुकेश कुमार
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दिल्ली के लिए आज केएल राहुल नहीं खेल रहे हैं. दिल्ली की टीम में मिचेल स्टार्क, फाफ डु प्लेसिस, ट्रस्टन स्टब्स और जैक फ्रेजर मैकगर्क हैं. लखनऊ में मिचेल मार्श, एडन मार्करम, निकोलस पूरन और डेविड मिलर हैं.
नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको दिल्ली कैपिटल्स और लखवऊ सुपर जायंट्स के मुकाबले का लाइव स्कोर और मैच से जुड़े सभी अपडेट्स मिलेंगे.
- हिंदी न्यूज़
- स्पोर्ट्स
- DC vs LSG Highlights: आशुतोष शर्मा ने दिल्ली को जिताई हारी हुई बाजी, विपराज निगम ने भी किया कमाल; रोमांच की सारी हदें पार