नई दिल्ली:  भारतीय क्रिकेटर करुण नायर ने अपनी गर्लफ्रेंड शनाया टंकरीवाला के साथ शादी कर ली है. करुण और शनाया ने उदयपुर में शादी के फेरे लिए. इसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर फोटो शेयर कर दी है.


बता दें कि करुण नायर और शनाया ने पिछले साल जून में सगाई की थी. दोनों एक दूसरे को लंबे वक्त से डेट कर रहे थे. एक साल पहले करुण ने शनाया को शादी के लिए प्रपोज किया था, दोनों ने अपने प्यार के बारे में परिवार वालों को भी बताया था. शादी में कुछ करीबी रिश्तेदार और दोस्त मौजूद थे.


शादी के बाद कई क्रिकेटर्स ने उन्हें शादी की बधाई दी. तेज गेंदबाज वरुण एरोन ने करुण और शनाया की तस्वीर को शेयर कर लिखा, ''टू ए लाइफटाइम लव एंड हैप्पीनेस.'' ये फोटो इंसटाग्राम पर खूब वायरल हुआ.


वहीं 28 वर्षीय बल्लेबाज करुण नायर ने दिसंबर 2016 में कर्नाटक के लिए टेस्ट मैच में हिस्सा लिया था और उन्होंने इंग्लैंड की टीम के खिलाफ 303 रन बनाए थे. हालांकि, इसके बाद उन्होंने भारत के लिए ज्यादा टेस्ट मैच नहीं खेले. वह आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 में हुए टेस्ट मैच खेलते नजर आए थे.


ये भी पढ़ें


न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए चयन टला, ये है वजह


कप्तान कोहली ने की केएल राहुल की तारीफ, कहा- द्रविड़ की संतुलन बनाए रखते हैं