India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 24 जनवरी से टी20 सीरीज शुरु होने जा रही है. इसके लिए होने वाला भारतीय टीम का चयन टाल दिया गया है. दरअसल टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए थे. लोअर इंजरी से जूझ रहे पांड्या को चोट से उभरने में समय लग रहा है. पांड्या की फिटनेस को लेकर बीसीसीआई परेशान है. अब कहा जा रहा है कि पांड्या की फिटनेस के बाद ही टीम का सलेक्शन किया जाएगा.पहले ये सलेक्शन रविवार को हाना था.
बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा था, "पांड्या की रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया उम्मीद से ज्यादा समय ले रही है, इसलिए उन्हें इंडिया-ए से भी बाहर कर दिया गया है और उनके स्थान पर विजय शंकर को टीम में चुना गया है."
हार्दिक पांड्या के बाहर होने के बाद विजय शंकर को उनकी जगह टीम ए चुना गया है. अगले साल टी-20 वर्ल्डकप भी है तो सलेक्टर्स की उसे भी ध्यान में रखकर टीम का चयन करना होगा. बल्लेबाजी के साथ-साथ टीम को पांच गेंदबाजी की भी जरुरत है. पांड्या बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी के लिए भी अच्छा विकल्प साबित होते हैं. ऐसे में चयनकर्ताओं को दोनों पहलू ध्यान में रखने होंगे.
बड़ा सवाल ये है कि क्या वनडे और टी-20 टीम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. क्रिकेट पंडितों का ये भी मानना है कि टीम के भरोसेमंद खिलाड़ी रह चुके आजिंक्या रहाणे भी टीम में वापसी कर सकते हैं. वहीं शुभमन गिल को तीसरे नंबर पर बैटिंग करने का मौका मिल सकता है. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो बुमराह, शमी, ईशांत और उमेश यादव के साथ किसी नए चेहरे को मौका देंगे या फिर एक स्पिनर कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया जाएगा.