Recreational Drug: जिम्बाब्वे क्रिकेट ने अपने दो इंटरनेशनल खिलाड़ियों को सस्पेंड कर दिया है. वेस्ले मधवीरे और ब्रेंडन मावुता पर यह गाज गिरी है. यह दोनों खिलाड़ी प्रतिबंधित ड्रग का सेवन कर रहे थे. डोप टेस्ट में पॉजिटीव आने के बाद जिम्बाब्वे क्रिकेट ने इन्हें मामले की पूरी सुनवाई होने तक सस्पेंड कर दिया है.


एंटी डोपिंग नियमों को तोड़ने के चलते इन दोनों खिलाड़ियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया. अब जब तक पूरे मामले की सुनवाई खत्म नहीं हो जाती, तब तक यह दोनों खिलाड़ी क्रिकेट की किसी भी गतिविधी में हिस्सा नहीं ले सकेंगे.


जिम्बाब्वे क्रिकेट ने क्या कहा?
मधवीरे और मावुता को जिम्बाब्वे क्रिकेट की खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों के लिए बनाई गई आचार संहिता का उल्लंघन करने के तहत आरोप लगाए गए हैं. बोर्ड ने इस मामले में बयान जारी करते हुए कहा है, 'दोनों ही खिलाड़ी एक प्रतिबंधित रिक्रिएशनल ड्रग का सेवन करने में पॉजिटीव पाए गए हैं. इन हाउस डोपिंग टेस्ट में यह मामला सामने आया.'


मावुता ने 26 तो मधवीरे ने 98 इंटरनेशनल मुकाबले खेले
मावुता ने जिम्बाब्वे के लिए लिए कुल 26 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. हाल ही में 17 दिसंबर को आयरलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में भी वह जिम्बाब्वे की प्लेइंग-11 का हिस्सा थे. दूसरी तरह मधवीरे ने अपने देश के लिए करीब 100 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. हालांकि आयरलैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई वनडे सीरीज में उन्हें मौका नहीं मिला था. मधवीरे अब तक जिम्बाब्वे के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 1700 से ज्यादा रन बना चुके हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 12 अर्धशतक भी दर्ज है.


टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नहीं होगी जिम्बाब्वे
जिम्बाब्वे की टीम के लिए फिलहाल समय अच्छा नहीं चल रहा है. हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए हुए क्वालीफिकेशन मुकाबलों में उसका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. नतीजा यह हुआ कि पिछले टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को शिकस्त देने वाली यह टीम साल 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले पाएगी.


यह भी पढ़ें...


Mumbai Indians: हार्दिक की कप्तानी में क्या होगी रोहित शर्मा की भूमिका? जयवर्धने ने सचिन तेंदुलकर के उदाहरण से समझाया