Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन जाका अशरफ की छुट्टी हो गई है. लाहौर में मैनजमेंट कमिटी की शुक्रवार को हुई एक मीटिंग की अध्यक्षता करने के ठीक बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. सरकार के हस्तक्षेप के बाद उन्हें यह फैसला लेना पड़ा.


पाकिस्तान सरकार की एक इंटर-प्रोविंसियस को-ओर्डिनेशन कमिटी ने हाल ही में अशरफ को कराची में होने वाली मैनजमेंट कमिटी की मीटिंग में हिस्सा नहीं लेने को कहा था. इस को-ओर्डिनेशन कमिटी ने उन पर किसी भी तरह के वित्तीय फैसले लेने का भी प्रतिबंध लगा दिया था. इसके बाद अशरफ ने लाहौर में 10 सदस्यीय मैनेजमेंट कमिटी की अर्जेंट मीटिंग बुलाई और फिर पद से हटने का एलान कर दिया.


इस मीटिंग के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर जाका अशरफ के इस्तीफे की जानकारी दी. बोर्ड की ओर से कहा गया, 'उन्होंने (जाका अशरफ) मैनेजमेंट कमिटी के सभी सदस्यों को अपने कार्यकाल के दौरान उनका सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद कहा. सभी सदस्यों ने और पीसीबी मैनेजमेंट ने उनकी लीडरशिप के प्रति आभार व्यक्त किया.'


जुलाई में बने थे पीसीबी चेयरमैन
जाका अशरफ को नजम सेठी की जगह आनन-फानन में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की कमान सौंपी गई थी. पिछले साल जुलाई में ही उन्होंने यह पद संभाला था. जब से वह पीसीबी के सर्वेसर्वा बने तभी से पाक टीम की गाड़ी बेपटरी ही रही. इस दौरान पाकिस्तान टीम न तो एशिया कप के लिए फाइनल में पहुंच पाई, न वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से निकल पाई. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे पर भी उसे सभी मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा.


वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कप्तान, चयनकर्ता से लेकर पूरे कोचिंग स्टाफ तक को बदल डाला था लेकिन इसके बाद भी पाकिस्तान टीम जीत के ट्रैक पर नहीं लौट पाई. 


PCB में नवंबर 2022 से जारी है उठापटक
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड साल 2022 के बाद से ही अस्थिर है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 तक रमीज राजा पीसीबी अध्यक्ष थे. तब तक पाक टीम का प्रदर्शन बेहद लाजवाब रहा. जैसे ही इमरान सरकार गई तो रमीज राजा की छुट्टी कर दी गई. उनकी जगह नजम सेठी को पीसीबी चीफ बनाया गया. फिर जब पाकिस्तान में केयर टेकर प्रधानमंत्री की नियुक्ति हुई तो नजम सेठी को भी बाहर होना पड़ा और उनकी जगह जाका अशरफ को कमान दी गई. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पीसीबी का अगला चीफ कौन होता है.


यह भी पढ़ें...


In Pics: जेम्स एंडरसन ने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट, टॉप-5 में चार स्पिनर; भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैचों के बेस्ट गेंदबाज