India vs England 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 25 जनवरी को हैदराबाद में खेला जाएगा. इसके लिए टीम इंडिया जल्द ही तैयारी शुरू करेगी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने हाल ही में टी20 सीरीज में अफगानिस्तान को हराया है. अब वे टेस्ट के लिए मैदान पर उतरेंगे. अगर भारत का इंग्लैंड के खिलाफ ओवर ऑल टेस्ट रिकॉर्ड देखें तो वह अच्छा नहीं रहा है. भारत ने 131 मैच खेलते हुए सिर्फ 31 मुकाबले जीते हैं.


दरअसल भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 131 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 31 मैच जीते हैं. वहीं इंग्लैंड ने 50 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. इन दोनों के बीच के बीच खेले गए 50 मैच ड्रॉ भी हुए हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच जुलाई 2022 में खेला गया था. इसमें टीम इंडिया को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. जबकि इससे पहले भारत ने इंग्लैंड को 157 रनों से हराया था. यह मैच सितंबर 2021 में द ओवल में खेला गया था.


अगर टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं. उन्होंने 32 मैचों में 2535 रन बनाए हैं. सचिन ने इस दौरान 7 शतक और 13 अर्धशतक भी लगाए हैं. भारत के मौजूदा खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली टॉप पर हैं. कोहली ने 8 मैचों में 1991 रन बनाए हैं. कोहली ने इस दौरान 5 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं.


बता दें कि भारत ने शुरुआती दो मैचों के लिए टीम घोषित की है. इसमें यशस्वी जायसवाल को भी चुना गया है. यशस्वी का डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. वे टीम इंडिया के लिए टी20 मैच भी खेल चुके हैं. शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर भी टीम का हिस्सा हैं. मुकेश कुमार और आवेश खान को बॉलिंग अटैक में जगह मिली है. 


यह भी पढ़ें : Rinku Singh: रिंकू सिंह बाएं हाथ का एमएस धोनी है, आर अश्विन ने कर दिया इतना बड़ा दावा