Dhanashree Verma: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनाश्री वर्मा अक्सर सोशल मीडिया पर साथ नजर आते रहते हैं. धनाश्री वर्मा अपने डांस के लिए काफी लोकप्रिय हैं और एक फेमस कोरियोग्राफर के रूप में भी पहचानी जाती हैं. चहल को जल्द ही आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए देखा जाएगा और धनाश्री भी उनके कुछ मैचों को मैदान में देखने के लिए आएंगी. हाल ही में एक अन्य कोरियोग्राफर प्रतीक उतेकर के साथ धनाश्री वर्मा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं. उन तस्वीरों के लिए चहल की पत्नी को खूब ट्रोल किया गया था.


धनाश्री वर्मा हुई हैं आहत


धनाश्री वर्मा ने अब अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने लोगों की आलोचनाओं से आहत होते हुए कहा, "मुझे इससे पहले कभी ट्रोल्स और मीम्स से फर्क नहीं पड़ा है क्योंकि मैं इतनी परिपक्व हूं कि किस कमेन्ट को नजरंदाज करना है और किसे हंस कर टाल देना है, लेकिन मैं हाल ही में ट्रोल से आहत हुई हूं. इस ट्रोल ने मुझे इसलिए आहत किया है क्योंकि इसका सीधा असर मेरे परिवार पर पड़ा है."


उन्होंने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा, "आप सभी को सोशल मीडिया पर अपने विचार सामने रखने की आजादी है, लेकिन ऐसा करने के दौरान आप यह भूल जाते हैं कि इससे दूसरों के परिवार की भावनाओं पर क्या असर पड़ेगा. इस कारण मैंने कुछ समय के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल बंद कर दिया था, विश्वास कीजिए वो समय मेरे लिए शांतिपूर्ण था."


धनाश्री वर्मा ने भावुक होते हुए लोगों से आग्रह किया कि वो सोशल मीडिया को नकारात्मकता फैलाने का एक जरिया ना बनाएं. उन्होंने कहा कि वो एक फाइटर हैं और कभी नकारात्मक चीजों से पीछे नहीं हटेंगी. धनाश्री को अपने पति युजवेंद्र चहल से काफी सपोर्ट मिलता आया है और दोनों हर एक फैसले में एक-दूसरे का साथ देते हैं. धनाश्री ने यह भी बताया कि 'झलक दिखला जा' रिएलिटी शो में जाने के लिए भी उन्हें चहल ने काफी सपोर्ट किया था.


यह भी पढ़ें:


विराट कोहली IPL 2024 में खेलेंगे या नहीं? सामने आया बड़ा अपडेट