IPL 2024: आईपीएल 2024 के शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. उससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि कप्तान एमएस धोनी नेट्स में खूब पसीना बहा रहे हैं. धोनी के प्रैक्टिस सेशन बयां कर रहे हैं कि वो फिलहाल अच्छी लय में हैं और उनका बल्ला आगामी सीजन में खूब रनों की बारिश कर सकता है. उन्होंने आज तक अपने आईपीएल करियर में 250 मैच खेलते हुए 5,082 रन बनाए हैं. अब X पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एमएस धोनी को एक हाथ से छक्का लगाते हुए देखा गया है.


एमएस धोनी ने प्रैक्टिस सेशन में लगाए छक्के


एमएस धोनी की वायरल हो रही वीडियो में उन्होंने पहला छक्का लेग की दिशा में लगाया और दूसरा छक्का उन्होंने लॉन्ग-ऑन की दिशा में एक हाथ से लगाया. धोनी की उम्र 42 साल हो चुकी है और जुलाई महीने में 43 साल के हो जाएंगे, जिसके कारण काफी लोग उनकी आलोचना करने लगे थे लेकिन अभ्यास के दौरान वो काफी फिट नजर आ रहे हैं. सीएसके के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर काशी विश्वनाथन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि धोनी फिट हैं और उनका पूरा ध्यान ट्रेनिंग पर है.


धोनी ने आईपीएल 2023 में कैसा प्रदर्शन किया?


आपको याद दिला दें कि एमएस धोनी ने 2023 में सीएसके को पांचवीं बार आईपीएल का चैंपियन बनाया था. उसके बाद उन्हें मुंबई जाकर घुटने की सर्जरी करानी पड़ी थी. ऐसा लगता है जैसे धोनी पर बढ़ती उम्र का कोई असर नहीं पड़ रहा है और ज्यादा होती उम्र के साथ उनका क्रिकेट के प्रति लगाव बढ़ता ही जा रहा है. उन्होंने पिछले सीजन में 16 मैचों में केवल 104 रन बनाए थे, लेकिन एक कप्तान के रूप में वो लगातार अच्छा कर रहे हैं. उनकी विकेट कीपिंग स्किल्स अब भी कमजोर नहीं पड़ी हैं. खैर अभ्यास के दौरान दिखी उनकी ताकत बयां कर रही है कि वो आईपीएल 2024 में विपक्षी टीमों के छक्के छुड़ा सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


LCT 2024: युवराज सिंह की टीम ने बरपाया कहर, रॉबिन उथप्पा की राजस्थान को किया ढेर