Yuzvendra Chahal Record Ireland vs India 1st T20I Dublin: भारत और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच डबलिन में खेला गया. इस मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की. टीम इंडिया की जीत में बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों का भी अहम योगदान रहा. स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. उन्होंने 3 ओवरों में महज 11 रन देकर एक विकेट लिया. चहल ने इस मैच में एक खास उपलब्धि हासिल की. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल मैचों में 75 विकेट पूरे किए. 


चहल ने महज 60 टी20 मैचों में 75 विकेट पूरे किए. उन्होंने इस मामले में कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा. चहल ने टी20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार पीछे छोड़ा. इसके साथ-साथ उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड और मिचेल सेंटनर को भी पीछे छोड़ दिया. चहल ने 59 पारियों में 75 विकेट लिए हैं और इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है.


टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड शाकिब अल हसन के नाम दर्ज है. उन्होंने 96 मैचों में 119 विकेट लिए हैं. जबकि चहल इस मामले में 15वें स्थान पर हैं. बुमराह ने 57 मैचों में 67 विकेट लिए हैं. वे सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 19वें स्थान पर हैं. जबकि भुवनेश्वर कुमार ने 65 मैचों में 65 विकेट लिए हैं. वे सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 23वें स्थान पर हैं. 


यह भी पढ़ें : IND vs IRE: दूसरा टी20 जीतकर खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं हार्दिक, 3 दिग्गज कप्तानों को पछाड़ देंगे


T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में चुने जाने के हकदार हैं उमरान मलिक, पूर्व कप्तान ने किया ऐसा दावा