IND Vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ खेली जा रही दो मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया 7 विकेट से जीत मिली. इंडिया की जीत के नायक स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) रहे जिन्होंने तीन ओवर में 11 रन देकर एक विकेट हासिल किया. लेकिन आयरलैंड में युजवेंद्र चहल सर्दी से बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.


मैन ऑफ द मैच अवार्ड हासिल करते हुए युजवेंद्र चहल ने अपनी परेशानी को बयां किया. चहल ने कहा, ''सर्दी की वजह से बॉलिंग करने में बहुत परेशानी हो रही थी. इतनी सर्दी में बॉलिंग करना आसान नहीं होता है. मैं फिंगर स्पिनर की तरह महसूस कर रहा था. हालांकि सर्दी के मौसम में मुझे खुद को ढालना पड़ा. मैंने तीन स्वेटर पहने हुए थे. इस वजह से परेशानी और ज्यादा बढ़ गई थी.''


टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में हार्दिक पांड्या की अगुवाई में खेल रही है. युजवेंद्र चहल को हार्दिक पांड्या के कप्तानी करने का तरीका बेहद पसंद आया. उन्होंने कहा, ''हार्दिक पांड्या ने कप्तान बनने के बाद माहौल चिल्ल रखा है. पांड्या गेंदबाज को अपने हिसाब से गेंदबाजी करने देते हैं.''


चहल ने की शानदार गेंदबाजी


बता दें कि फिलहाल टी20 क्रिकेट में युजवेंद्र चहल भारत के नंबर वन स्पिनर बने हुए हैं. युजवेंद्र चहल को आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. चहल इस फॉर्मेट में भारत के सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच हासिल करने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं.


इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में चहल ने शानदार कमबैक किया. चहल आईपीएल में पर्पल कैप हासिल करने में कामयाब रहे. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी दो मैचों में भी चहल ने शानदार गेंदबाजी की.


T20 क्रिकेट में Bhuvneshwar Kumar ने किया कमाल, पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बने