Pooja Vastrakar Run out Yuvraj Singh India Women vs Sri Lanka Women Asia Cup T20 2022: महिला टी20 एशिया कप 2022 में भारत का पहला मैच श्रीलंका से हुआ. इसमें टीम इंडिया ने 41 रनों से जीत दर्ज की. हरमनप्रीत की कप्तानी वाली भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 151 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 109 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. इस मुकाबले के दौरान पूजा वस्त्राकर का रन आउट विवादित रहा. इस पर युवराज सिंह ने प्रतिक्रिया दी है.


टॉस हारकर मैदान में पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय महिला टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए. इस दौरान पूजा 7वें नंबर पर बैटिंग करने आईं. इस दौरान आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर वे रन आउट हो गईं. उन्हें कविशा और अनुष्का ने रन आउट किया. पूजा क्रीज की लाइन तक पहुंच गई थीं. लेकिन थर्ड अंपायर ने आउट करार दे दिया. यह निर्णय विवाद रहा.


पूजा के आउट होने पर युवराज सिंह ने ट्वीट किया और इसे थर्ड अंपायर का खराब निर्णय करार दिया. उन्होंने लिखा, ''यह थर्ड अंपायर का बेहद खराब निर्णया है. पूजा वस्त्राकर को डाउट का बेनिफिट देना चाहिए था.'' 


गौरतलब है कि भारतीय महिला टीम के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 109 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. इस दौरान तीन खिलाड़ियों के अलावा कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा छू नहीं पाया. टीम के लिए सबसे ज्यादा 30 रन हसिनी परेरा ने बनाए. इस दौरान भारत के लिए दयालन हेमलता ने 3 विकेट झटके. दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्राकर ने 2-2 विकेट लिए.






यह भी पढ़ें : Indonesia से पहले इन जगहों पर भी हो चुका है फुटबॉल मैच के दौरान बवाल, पेरू में 320 लोगों की हुई थी मौत


India Legends की जीत के बाद ट्रॉफी के साथ जश्न मनाते दिखे सचिन, इरफान पठान ने शेयर किया दिलचस्प वीडियो