बीते एक साल में ऋषभ पंत भारत के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं. ऋषभ पंत की परफॉर्मेंस ने ना सिर्फ फैंस को बल्कि इस क्षेत्र के दिग्गज खिलाड़ियों को भी प्रभावित किया है. ऋषभ पंत के अंदर अब भारतीय टीम के भविष्य के कप्तान की झलक भी देखने को मिल रही है. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह का मानना है कि भविष्य में विराट कोहली की जगह लेने के लिए ऋषभ पंत परफेक्ट हैं. 


ऋषभ पंत ने आईपीएल 14 के पहले हिस्से में दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभाली है. युवराज सिंह इसी दौरान ऋषभ पंत से काफी प्रभावित हुए हैं. युवराज सिंह को लगता है कि युवा विकेटकीपर के पास एक चतुर दिमाग है और वह किसी दिन भारत के कप्तान के रूप में पदभार संभाल सकते हैं. 


हालांकि विराट कोहली की कप्तानी को किसी तरह का खतरा नहीं है. युवराज ने पंत को एक सम्भावित उत्तराधिकारी बताया है. ऋषभ पंत की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स 8 में से 6 मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है. युवराज सिंह ने कहा, ''मैं ऋषभ को एक संभावित भारतीय कप्तान के रूप में भी देखता हूं. क्योंकि वह उछल-कूद करने वाला, चुलबुला है, और चारों ओर बात करता है.'' 


सवालों को पीछे छोड़ चुके हैं ऋषभ पंत


युवराज सिंह को ऋषभ पंत में अगले कप्तान की झलक दिखाई देती है. पूर्व ऑलराउंडर ने कहा, ''लेकिन मुझे लगता है कि उसके पास निश्चित रूप से एक स्मार्ट दिमाग है क्योंकि मैंने उसे देखा था जब वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल में कप्तानी कर रहा था, उसने एक अविश्वसनीय काम किया. इसलिए, आने वाले वर्षों में लोगों को उन्हें भारतीय टीम के अगले कप्तान के रूप में देखना चाहिए".


2017 में भारत में डेब्यू करने के बाद पंत ने शुरूआत में अपने विकेट कीपिंग पर कुछ सवालों का सामना किया. लेकिन पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से ही ऋषभ पंत के एक अलग ही मैच विजेता के रूप में उभरकर सामने आए हैं. ऋषभ पंत जिस अंदाज से खेलते हैं उससे वह बड़े से बड़े मैच का रूख अकेले दम पर पलटकर रख सकते हैं.


England vs India Women: भारत-इंग्लैंड के बीच कल खेला जाएगा पहला टी20, हरमनप्रीत पर होगा अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव