Yusuf Pathan On Hardik Pandya: मुंबई इंडियंस के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में रिकॉर्ड 277 रनों का स्कोर बनाया. इसके बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर खूब सवाल उठे. खासकर, जिस तरह हार्दिक पांड्या ने जसप्रीत बुमराह का इस्तेमाल किया, उस पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. बहरहाल, अब पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युसूफ पठान ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर अपनी भड़ास निकाली है. युसूफ पठान का मानना है कि हार्दिक पांड्या की खराब कप्तानी के कारण सनराइजर्स हैदराबाद विशाल स्कोर बनाने में कामयाब रही.


'जसप्रीत बुमराह को सिर्फ 1 ओवर ही क्यों दिया गया?'


युसूफ पठान ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 ओवर में ही 160 रनों से ज्यादा का स्कोर बना लिया है. अब तक जसप्रीत बुमराह को सिर्फ 1 ओवर ही क्यों दिया गया? आपके बेस्ट बॉलर को गेंद करना चाहिए. मुझे लगता है कि यह खराब कप्तानी है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर युसूफ पठान का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






ऐसा रहा मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों का हाल


दरअसल, मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने आसानी से रन बनाए. लेकिन जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज आसानी से बड़े शॉट नहीं खेल पाए. जसप्रीत बुमराह के 4 ओवर में 36 रन बने. जबकि क्वेना मफाका के 4 ओवर में 66 रन बने. हार्दिक पांड्या के 4 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने 46 रन बना डाले. तो इसके अलावा गेराल्ड कोएट्जी के 4 ओवर में 57 रन बने. इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 277 रनों का स्कोर बनाया.


ये भी पढ़ें-


IPL 2024: हैदराबाद की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में बदलाव, जानें किस नंबर पर आपकी फेवरेट टीम


RR vs DC: ऋषभ पंत के सामने राजस्थान रॉयल्स की चुनौती; जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट