IPL 2024 SRH vs MI: सनराइजर्स हैदराबाद ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हराया. हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 277 रन बनाए. उसने आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई टीम 246 रन ही बना पायी. मुंबई की हार के बाद पांड्या ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बताया कि हमने कुछ नए प्रयोक किए हैं. पांड्या का कहना है कि हम गलतियों से सीख रहे हैं.


पांड्या ने मैच के बाद प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ''विकेट काफी अच्छा था. हमने ये नहीं सोचा था कि इतना बड़ा स्कोर बनेगा. हालांकि हैदराबाद की बैटिंग भी अच्छी रही. हमने बॉलिंग के दौरान कुछ नए प्रयोग किए. हमारा बॉलिंग अटैक काफी यंग है. हमने मफाका काफी अच्छे बॉलर हैं. हम गलतियों से सीखते हैं. हमें बस थोड़ा बदलाव की जरूरत है. यहां 500 से ज्यादा रन बने हैं. इसका मतलब है कि पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है.''


हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 277 रन बनाए. इस दौरान हेनरिक क्लासेन ने 34 गेंदों में नाबाद 80 रन बनाए. उन्होंने 7 छक्के और 4 चौके लगाए. अभिषेक शर्मा ने 23 गेंदों में 63 रन बनाए. ट्रेविस हेड ने 24 गेंदों में 62 रन बनाए. उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए. इसके जवाब में मुंबई की टीम 246 रन ही बना सकी. तिलक वर्मा ने 64 रनों की पारी खेली. उन्होंने 34 गेंदों में 6 छक्के और 2 चौके लगाए. टिम डेविड ने नाबाद 42 रन बनाए.


बता दें कि मुंबई इंडियंस की यह लगातार दूसरी हार रही. उसे पहले मैच में गुजरात टाइटंस ने हराया था. हैदराबाद ने अभी तक 2 मैच खेले हैं. इस दौरान एक मैच जीता है और एक में हार का सामना किया है. उसे पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने हराया था. हैदराबाद की टीम आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स टॉप पर है. उसके पास 4 पॉइंट्स हैं.


यह भी पढ़ें : SRH vs MI: हैदराबाद ने मुंबई को बुरी तरह धोया, IPL का सबसे बड़ा टोटल बनाने के बाद 31 रनों से दी करारी शिकस्त